Header advertisement

MP: CM शिवराज का फर्जी वीडियो पोस्ट करने के आरोप में दिग्विजय के खिलाफ FIR दर्ज

NEW DELHI, INDIA - JULY 23: Congress leader Digvijaya Singh at Parliament House on the 3rd day of the Monsoon Session of Parliament on July 23, 2015 in New Delhi, India. The logjam between the opposition and the Modi government over the resignations of a Union minister and two chief ministers crippled functioning of Parliament for the third straight day. (Photo by Sushil Kumar/Hindustan Times via Getty Images)

नई दिल्ली/भोपाल: भोपाल पुलिस की क्राइम ब्रांच शाखा ने दिग्विजय सिंह सहित बारह लोगों पर फर्जी वीडियो बनाकर प्रसारित करने के आरोप में केस दर्ज किया है, दिग्विजय को मानहानि कूट रचना समेत साइबर ऐक्ट की अन्य धाराओं में आरोपी बनाया गया है, दिग्विज ने सीएम शिवराज का एक पुराना वीडियो ट्वीट किया था, इस मामले में रविवार 14 जून की रात को बीजेपी नेताओ ने पुलिस में शिकायत की थी, शिवराज सिंह का 21 जनवरी 2020 के एक वीडियो में छेड़छाड कर उसे छोटा कर दिग्विजय के ट्विटर हैंडल से रविवार को पोस्ट किया गया था, जिसे बाद में हटा लिया गया था,


इस वीडियो में शिवराज कथित तौर पर कहते दिखते हैं कि ‘खूब शराब पिलाओ कि लोग पड़े रहें’, इस वीडियो को रीट्वीट करने वाले 11 लोगों को भी आरोपी बनाया गया है, उधर दिग्विजय ने रविवार को ही इसे हटा लिया था, इस वीडियो में काट-छांट कर शिवराज को शराब समर्थक बताया जा रहा है, जबकि बीजेपी ने इसका असल वीडियो भी जारी किया है, वहीं सोमवार को दिग्विजय ने बीजेपी पर ही हमलावर रुख अपनाया और कहा कि आदिवासियों का प्रकरण उठाने के कारण बीजेपी घबरा गई और उनके खिलाफ केस दर्ज कराया,


दिग्विजय ने ट्वीट कर लिखा, “मैंने शिवराज के इलाके में आदिवासियों को ठगने का प्रकरण उठाया था, उसी से डरकर बीजेपी ने मेरे खिलाफ केस दर्ज कराया है, मैं मांग करता हूं कि चिटफंड कंपनी के खिलाफ दर्ज FIR की तत्काल जांच हो, फर्जी वीडियो में जांच करानी ही है तो उसकी कराएं जिसने ये फर्जी वीडियो बनाया है,”

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *