नई दिल्ली : शिवराज सरकार में मंत्री मोहन यादव कोरोना की चपेट में आ गए हैं, राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें इंदौर के अरबिंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया है, ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार को उज्जैन के दौरे पर गए थे, इस दौरान मोहन यादव भी उनके साथ थे, इसके अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया मोहन यादव के घर भी गए थे और कालभैरव मंदिर भी.
इसके बाद महाकाल की सवारी के पूजन के समय भी मोहन यादव ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ थे, कोरोना संक्रमित होने के बाद मोहन यादव ने ट्वीट किया, उन्होंने लिखा कि ‘मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है, इसलिए अरबिंदो हॉस्पिटल आ गया हूं, वैसे बाबा महाकाल की कृपा से मैं स्वस्थ हूं.
बता दें पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को इससे पहले कोरोना हो चुका है, वो जून महीने में महामारी के चपेट में आए थे, दिल्ली के एक अस्पताल में उनका इलाज भी चला था, वहीं, पिछले महीने के आखिर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी संक्रमित हो गए थे, उन्हें भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया था, इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी.
रिपोर्ट सोर्स, पीटीआई
No Comments: