नई दिल्ली : पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को कहा कि जम्मू कश्मीर के संसाधनों को बर्बाद किया जा रहा है और मोदी सरकार हमारी अवमानना कर रही है, मुफ्ती ने दावा कि राज्य में अवैध रेत खनन हो रहा है और साइट पर उन्हें जाने से रोका गया.
मुफ्ती ने ट्वीट किया, ‘मुझे स्थानीय प्रशासन ने आज रामबियारा नाला जाने से रोका, जहां अवैध टेंडर के जरिए खनन हो रहा है और हमारे संसाधनों को बाहर भेजा जा रहा है.
स्थानीय लोगों को इलाके में भी जाने से रोका जा रहा है, हमारी जमीन और संसाधन मोदी सरकार द्वारा बर्बाद किए जा रहे हैं, मोदी सरकार हमारी अवमानना कर रही है.’
मोदी सरकार पर अधिकारों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए मुफ्ती ने लगातार ट्वीट किए, उन्होंने लिखा, ‘ये उनका नया कश्मीर है, रेत माफिया दिन दहाड़े खनन कर रहे हैं और हमसे चुप रहने की उम्मीद की जाती है.
एक नेता के तौर पर मेरी जिम्मेदारी है कि मैं इन मुद्दों को उठाऊं, लेकिन, BJP लगातार मेरे अधिकारों का उल्लंघन कर रही है और सुरक्षा के नाम पर मेरे आवागमन को रोका जा रहा है.’
बता दें कि जम्मू कश्मीर प्रशासन ने हाल ही में महबूबा मुफ्ती को डिटेंशन से रिहा किया था, जिसके बाद BJP की पूर्व सहयोगी ने क्षेत्रीय पार्टियों के साथ मिलकर पीपुल्स एलायंस फॉर गुपकर डिक्लरेशन बनाने का ऐलान किया था.
पीडीपी के अलावा इस एलायंस में नेशनल कॉन्फ्रेंस, जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस और एम भी शामिल है, एलायंस ने हाल ही में आगामी जिला विकास परिषद चुनावों में हिस्सा लेने का ऐलान किया था.
मुफ्ती ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया था कि BJP उम्मीदवारों को छोड़कर अन्य पार्टियों के नेताओं को जिला विकास परिषद चुनाव में प्रचार करने से रोका जा रहा है.
मोदी सरकार पर हमला करते हुए पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकर डिक्लरेशन ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन पर BJP को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया था और कहा था कि विपक्षी पार्टियों के उम्मीदवारों को रोका जा रहा है.
ब्यूरो रिपोर्ट, दिल्ली