Header advertisement

मोहन नगर जोन के नालों की स्थिति देख खिल उठे नगर आयुक्त, बोले ‘गुड’

शमशाद रज़ा अंसारी

महापौर आशा शर्मा तथा नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर के निर्देशानुसार ग़ाज़ियाबाद नगर निगम द्वारा शहर के छोटे तथा बड़े सभी प्रकार के नालों व पुलिया की सफाई व मरम्मत तेज गति से की जा रही है। शहर के तीन प्रमुख जल निकासी नालों में शहीद नगर के प्रमुख नाले की सफाई व्यवस्था बेहतर हुई है।

शहीद नगर स्थित नाला मोहन नगर जोन तथा वसुंधरा जोन का प्रमुख नाला है। यह नाला लोनी से प्रारंभ होता है तथा शहीद नगर से होते हुए वसुंधरा गाजीपुर तक पहुंचता है। शहीदनगर पर सफाई हेतु यह नाला नगर आयुक्त द्वारा मुख्य अभियंता निर्माण मोइनुद्दीन को सौंपा गया था। जोनल प्रभारी एसके गौतम तथा अवर अभियंता निर्माण मोहन नगर संजय गंगवार द्वारा नाले की सफाई में विशेष सहयोग दिया गया 1 सप्ताह में उक्त नाले को टीम लगाकर लगभग 4 फीट तक साफ किया गया जिसमें उपकरणों का प्रयोग किया गया।

नालों की सफाई  व्यवस्था का जायजा लेने के क्रम में नगर आयुक्त महोदय द्वारा मोहन नगर जोन का निरीक्षण किया गया। जिनमें सबसे अधिक सफाई व्यवस्था शहीद नगर के नाले की पाई गई। नगर आयुक्त द्वारा सभी जोनों के नालों को इसी तर्ज पर साफ करने के निर्देश दिए गये। अगले सप्ताह तक वसुंधरा जोन के नालों की सफाई बेहतर कराने के लिए अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *