नई दिल्ली : आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष डॉ. कल्बे सादिक का मंगलवार रात इंतकाल हो गया, 17 नवंबर को सांस लेने में दिक्कत और निमोनिया के चलते मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना डॉ. कल्बे सादिक को एरा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था.
यहां जांच के दौरान निमोनिया के साथ यूटीआई और सेप्टिक शॉक की समस्या पाई गई, वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे, वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे, मंगलवार रात 10 बजे अंतिम सांस ली, मौलाना कल्बे सादिक के इंतकाल की सूचना उनके बेटे सिब्तैन नूरी ने दी.
देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App