नई दिल्ली: न्यूज़ एंकर साक्षी जोशी ने उन लोगों को कड़ी फटकार लगाई है जिन्होंने उन कलाकारों को मोदी विरोधी बताया था जिन्होंने मॉबलिंचिंग की घटनाओं को रोकने को लेकर पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी थी। बता दें कि हाल ही में बॉलीवुड के 49 कलाकारों ने पीएम मोदी को एक चिट्ठी लिखी थी जिसमें उन्होंने कहा था कि जय श्री राम बोलकर होने वाली मॉबलिंचिंग की घटनाएं देश के लिये सही नहीं हैं। इन कलाकारों ने मॉबलिंचिंग की घटनाओं को रोकने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपील की थी।
कलाकारो द्वारा चिट्ठी लिखे जाने पर सत्ताधारी दल के नेताओं और कुछ एंकर्स ने इन्हें ‘असहिष्णू गैंग’ करार दिया था और उल्टे इन कलाकारों की ही आलोचना शुरू कर दी थी। अब बॉलीवुड से एक और चिट्ठी आई है जिस पर 62 लोगों के हस्ताक्षर हैं। इस चिट्ठी में भी उन कलाकारों को निशाना बनाया गया है जिन्होंने मॉबलिंचिंग की घटनाओं को रोकने के लिये मोदी सरकार से अपील की थी।
मुझे एक बात समझ नहीं आती. 49 कलाकार अगर हमारे पीएम को ख़त लिखकर ये कहना चाहते हैं कि लिंचिंग हो रही है आपका ध्यान चाहिए, तो 62 कलाकार उन्हें anti-modi क्यों कह रहे हैं? अपने देश के पीएम को लिंचिंग के खिलाफ कार्रवाई करने को नहीं कहेंगे तो क्या पाकिस्तान के पीएम को कहेंगे?
— Sakshi Joshi (@sakshijoshii) July 26, 2019
लिंचिंग की घटनाओं को रोकने को लेकर चिट्ठी लिखने वाले कलाकारों को अब न्यूज़ एंकर साक्षी जोशी का भी समर्थन मिलता दिखाई दे रहा है। उन्होंने ट्विट करके उन लोगों को फटकार लगाई है। उन्होने ट्विट करते हुए कहा कि अगर कलाकार देश के प्रधानमंत्री से लिंचिंग को रोकने की अपील कर रहे हैं तो इसमें गलत क्या है। उन्होंने कहा कि मुझे एक बात समझ नहीं आती. 49 कलाकार अगर हमारे पीएम को ख़त लिखकर ये कहना चाहते हैं कि लिंचिंग हो रही है आपका ध्यान चाहिए, तो 62 कलाकार उन्हें एंटी मोदी क्यों कह रहे हैं? अपने देश के पीएम को लिंचिंग के खिलाफ कार्रवाई करने को नहीं कहेंगे तो क्या पाकिस्तान के पीएम को कहेंगे?
उन 62 में वो मोहतरमा भी शामिल हैं जो जय श्री राम के नारे के साथ आसिफा के बलात्कारियों को बचाने के लिए रैली करने वालों को यहां ट्विटर पर डिफेंड कर रही थीं 🙄 फिर कहते हैं ये वॉर क्राई कैसे हुआ. आप लोगों ने ही मेरे राम को बदनाम कर रखा है.
— Sakshi Joshi (@sakshijoshii) July 26, 2019
एक और ट्विट में उन्होंने उन 62 कलाकारों पर भी निशाना साधा है जिन्होंने 49 कलाकारों को मोदी विरोधी बताया था। उन्होने कहा कि उन 62 में वो मोहतरमा भी शामिल हैं जो जय श्री राम के नारे के साथ आसिफा के बलात्कारियों को बचाने के लिए रैली करने वालों को यहां ट्विटर पर डिफेंड कर रही थीं फिर कहते हैं ये वॉर क्राई कैसे हुआ. आप लोगों ने ही मेरे राम को बदनाम कर रखा है.
बस बात सिर्फ एक है, लिंचिंग एक जघन्य अपराध है, तबरेज की हो या गौरव की हो, अखलाक की हो या अंकित की हो, या फिर किसी पर चोरी का आरोप लगाकर हो. लिंचिंग रुकनी चाहिए क्योंकि आज नहीं रोका तो कल इसका शिकार हम सब बन सकते हैं, 49 वाले भी, 62 वाले भी. Selective ये दोनों ही हैं.
— Sakshi Joshi (@sakshijoshii) July 26, 2019
साक्षी ने कहा कि बस बात सिर्फ एक है, लिंचिंग एक जघन्य अपराध है, तबरेज की हो या गौरव की हो, अखलाक की हो या अंकित की हो, या फिर किसी पर चोरी का आरोप लगाकर हो. लिंचिंग रुकनी चाहिए क्योंकि आज नहीं रोका तो कल इसका शिकार हम सब बन सकते हैं, 49 वाले भी, 62 वाले भी. सलेक्टिव ये दोनों ही हैं.