नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने भाजपा शासित साउथ एमसीडी द्वारा सफाई कार्य को निजी हाथों में देने के लिए लाए जा रहे दलित विरोधी प्रस्ताव के विरोध में सिविक सेंटर पर शांति पूर्वक प्रदर्शन करने वाले ‘आप’ नेताओं पर एफआईआर दर्ज करने की कड़ी निंदा की है। ‘आप’ विधायक राखी बिड़लान ने कहा कि भाजपा के इशारे पर दिल्ली पुलिस ने लाठीचार्ज किया, महिलाओं से हाथापाई की और विधायक कुलदीप कुमार, रोहित महरौलिया, अखिलेशपति त्रिपाठी और मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज की। आम आदमी पार्टी हमेशा दलित हितैशी रही है, भाजपा चाहे हमें जेल में डालवा दे या गोली मारवा दे, लेकिन हम दलितों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि भाजपा भविष्य में भी दलित विरोधी काला कानून लाती है, तो आम आदमी पार्टी सबसे आगे खड़ी मिलेगी, हम भाजपा के मंसूबे पूरे नहीं होने देंगे। विधायक रोहित मेहरौलिया ने कहा कि कोरोना काल में जान जोखिम में डाल कर काम करने वाले सफाई कर्मचारियों पर फूल बरसाने की बजाय भाजपा पुलिस से पिटवा रही है, उन्हें शर्म आनी चाहिए। वहीं विधायक अखिलेश त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा की दलित विरोधी मानसिकता बेनकाब हो रही थी, इसलिए भाजपा ने हमारी एकता को कुचलने के लिए पुलिस से एफआईआर दर्ज कराया है।
सिविक सेंटर के बाहर बिल के विरोध में प्रदर्शन कर रहे भाजपा के चार विधायकों पर दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। विधानसभा उपाध्यक्ष राखी बिड़लान, विधायक कुलदीप कुमार, विधायक रोहित मेहरोलिया और विधायक अखिलेश त्रिपाठी ने एफआईआर के खिलाफ पार्टी मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस की। विधानसभा उपाध्यक्ष राखी बिड़लान ने गुरुवार को कहा कि भाजपा का दलित और बाल्मीकि विरोधी चेहरा सबके सामने उजागर हो गया है। उनका असली चेहरा दिल्ली के लोगों के सामने आ गया है। भाजपा शासित एमसीडी दलित और बाल्मीकि समाज के सफाई कर्मियों के निजीकरण के लिए एक काला कानून लाना चाहती थी। राखी बिड़लान ने कहा कि भाजपा के काले कानून का विरोध करने के लिए जब आम आदमी पार्टी के विधायक, पार्टी कार्यकर्ता और सफाईकर्मी सिविक सेंटर के बाहर इकट्ठा हुए तो उनके साथ भाजपा शासित पुलिस ने बर्बरता की। दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज की, उनकी पिटाई की और उनके कपड़े फाड़ दिए गए। इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने महिला प्रदर्शनकारियों के साथ भी दुव्र्यवहार किया और उनके साथ धक्का-मुक्की की। पुलिस ने हमारे विधायकों की पिटाई की और मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया। इसके अलावा हमारे ऊपर एफआईआर दर्ज कर दी गई।
विधानसभा उपाध्यक्ष राखी बिड़लान ने आगे कहा कि मैं भाजपा के नेताओं से कहना चाहती हू्ं कि आम आदमी पार्टी हमेशा दलित और बाल्मीकि समाज के लोगों के हित और अधिकारों की लड़ाई लड़ती रहेगी। पार्टी सफाईकर्मियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। भाजपा शासित एमसीडी काले कानून के माध्यम से दलित और बाल्मीकि समाज के लोगों को अंधेरे में धकेलने का काम कर रही थी। आम आदमी पार्टी ने सदन के अंदर और बाहर कड़ा विरोध करते हुए इस काले कानून को निरस्त करा दिया तो इसका बदला भाजपा ने सिविक सेंटर के बाहर प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर उतारा। भाजपा ने प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं और सफाई कर्मचारियों पर लाठीचार्ज करा दी।
उन्होंने आगे कहा कि मैं बाल्मीकि समाज की बेटी हू्ं, रोहित मेहरोलिया और कुलदीप कुमार बाल्मीकि समाज के बेटे हैं। हम सभी अपने समाज के लोगों की आवाज उठाते हैं। जब हम अपने समाज के अधिकारों की लड़ाई लड़ने के लिए सामने आए तो भाजपा शासित पुलिस ने हमारे ऊपर एफआईआर दर्ज कर दी। मैं चेतावनी देना चाहती हूं कि भाजपा चाहे हमें गिरफ्तार करा दे, हमारे ऊपर केस करा दे या हमें गोली मरवा दे लेकिन हम दलित और बाल्मीकि समाज के अधिकारों के लिए आखिरी सांस तक लड़ते रहेंगे। हमारे ऊपर की गई एफआईआर, हमारे कार्यकर्ताओं पर की गई लाठीचार्ज और महिलाओं से किए गए दुव्र्यवहार की आम आदमी पार्टी निंदा करती है। अगर भाजपा को हमसे लड़ना है तो वो सामने आएं इस तरह सफाई कर्मचारियों को निशाना बनाकर गंदी राजनीति न करें।
प्रेस वार्ता में मौजूद आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि कल सिविक सेंटर पर जो दिल्ली के तमाम सफाई कर्मचारियों ने, बाल्मीकि समाज के लोगों ने और आम आदमी पार्टी के तमाम नेता और कार्यकर्ताओं ने मिलकर विरोध प्रदर्शन किया, वह केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी द्वारा लाए जा रहे काले कानून के खिलाफ शांतिपूर्ण तरीके से अपनी आवाज बुलंद करने के लिए किया गया था। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसा कानून निगम के सदन में पास करने जा रही थी, जिसकी वजह से तमाम वाल्मीकि समाज और उस समाज के लोग जो सफाई के काम से जुड़े हुए हैं, हमेशा हमेशा के लिए गुलामी की ओर धकेल दिए जाते। शांतिपूर्ण तरीके से अपने हक के लिए आवाज उठाते हुए बाल्मीकि समाज के लोगों पर, दिल्ली के सफाई कर्मचारियों पर और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर जिस प्रकार से भाजपा की पुलिस ने लाठियां बरसाई, बर्बरता पूर्ण कार्यवाही की वह बेहद ही निंदनीय है। कुलदीप कुमार ने मीडिया के माध्यम से कल विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए तमाम सफाई कर्मचारियों को, और आम आदमी पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं को कहा कि आप लोगों के साथ जो भाजपा की पुलिस ने बर्बरता दिखाई है, जो लाठियां बरसाई है, आप उसका बिल्कुल भी अफसोस मत करना, आपकी मेहनत रंग लाई और अंततः भारतीय जनता पार्टी को घुटने टेकने पड़े और जो काला कानून वह तमाम वाल्मीकि समाज और सफाई कर्मचारियों के खिलाफ लेकर आ रही थी, उसे वापस लेना पड़ा।
उन्होंने कहा कि कल जो भाजपा की पुलिस ने रवैया अपनाया उसको देख कर एक कहावत याद आती है, कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे। कल वहां दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के साथ मारपीट की, महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पीटा, तमाम सफाई कर्मचारियों पर लाठियां बरसाई और अंत में हमारे ही खिलाफ एफ आइ आर भी दर्ज कर ली गई है। मैं भारतीय जनता पार्टी से और भाजपा की पुलिस से यह कहना चाहता हूं कि चाहे आप हमारे खिलाफ एफआईआर दर्ज कीजिए, चाहे हमें जेल में डाल दीजिए, चाहे हमें गोली मार दीजिए, जब जब भारतीय जनता पार्टी दलितों के अधिकारों का हनन करेगी, जब जब सफाई कर्मचारियों के खिलाफ, दलितों पिछड़ों के खिलाफ इस प्रकार के काले कानून लाने की कोशिश करेगी, आम आदमी पार्टी का एक एक सिपाही पहली पंक्ति में उसका विरोध करता हुआ खड़ा नजर आएगा।
वहीं, प्रेस वार्ता में मौजूद आम आदमी पार्टी के त्रिलोकपुरी से विधायक रोहित मेहरोलिया ने कहा कि जिस प्रकार से कल भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर दिल्ली की पुलिस ने तमाम सफाई कर्मचारियों के साथ, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ और खासकर महिलाओं के साथ पुरुष पुलिसकर्मियों ने बदतमीजी की, हाथापाई की वह अपने आप में बेहद ही अशोभनीय है और कल की यह घटना भारतीय जनता पार्टी के दलित विरोधी चेहरे को दिल्ली और देश की जनता के सामने बेनकाब करने वाली घटना है। मीडिया के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी को चेतावनी देते हुए रोहित मेहरोलिया ने कहा कि यदि आपको लगता है, कि आपके इस प्रकार की बर्बरता से डर कर हम लोग चुप बैठ जाएंगे तो यह भारतीय जनता पार्टी की भूल है। यदि भविष्य में भी कभी भी भारतीय जनता पार्टी ने बाल्मीकि समाज के और दलित समाज के अधिकारों के खिलाफ इस प्रकार के कानून बनाने की या कोई भी कार्य करने की कोशिश की, तो हम उन्हें ईट का जवाब पत्थर से देंगे और जिस प्रकार से कल भारतीय जनता पार्टी को हमारे संघर्ष के सामने घुटने टेकने पड़े, उसी प्रकार से भविष्य में भी हमेशा हम उनके नापाक मंसूबों को नाकामयाब करते रहेंगे।
रोहित मेहरोलिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को शर्म आनी चाहिए कि जो सफाई कर्मचारी कोरोना महामारी जैसे काल में अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की सेवा करते रहे आप उनके खिलाफ षड्यंत्र कर रहे हैं, आप उनकी नौकरी छीनने का षड्यंत्र कर रहे हैं, आप उनको गुलामी की और धकेलने का षड्यंत्र कर रहे हैं। जहां इन कोरोना योद्धाओं को माला पहनाकर उनका सम्मान करना चाहिए, वहां भारतीय जनता पार्टी उनसे उनकी रोजी-रोटी छीनने की साजिश रच रही है, भाजपा को शर्म आनी चाहिए।
प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद आम आदमी पार्टी के विधायक अखिलेश त्रिपाठी ने कहा कि कल हम सिविक सेंटर के बाहर शातिंपूर्ण प्रदर्शन करने के लिए इकट्ठा हुए थे। हम शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन जब भाजपा की दलित और बाल्मीकि समाज विरोधी मानसिकता बेनकाब हुई तो उन्होंने पुलिस को आगे कर दिया। मैं भाजपा को चेतावनी देना चाहता हूं कि आपको क्या लगता है कि पुलिस को आगे कर, एफआईआर दर्ज कर और लाठीचार्ज कर हमें रोक लेंगे तो यह आपकी गलतफहमी है। आप एक नहीं हजार एफआईआर हमारे ऊपर दर्ज करा दीजिए, हमें जेल में ठूंस दीजिए लेकिन हम पीछे नहीं हटेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि मैं भाजपा को बता दूं कि आम आदमी पार्टी का एक भी कार्यकर्ता आप से डरने वाला नहीं है। हम आंदोलन, क्रांति और संघर्ष से निकले हुए लोग हैं। हम आप की इस गीदड़ भभकी से डरने वाले नहीं हैं। कल सिविक सेंटर के बाहर हमारा संघर्ष कामयाब रहा। भाजपा को दलित और बाल्मीकि विरोधी काला कानून वापस लेना पड़ा। मैं दिल्ली के सफाई कर्मचारियों और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को बधाई देना चाहता हूं कि आपने कंधे से कंधा मिलाकर इस आंदोलन को निरस्त करा दिया। भाजपा को घुटने टेकने पर मजबूर होना पड़ा। हमारे ऊपर एफआईआर करने से भाजपा की बौखलाहट सामने आ गई है।