नई दिल्ली : नूंह विधायक व हरियाणा कांग्रेस विधायक दल के उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने शुक्रवार को जिला उपायुक्त धीरेंद्र खड़गट्टा आईएएस से वर्चुअल बैठक की जिसमें कोरोना के इलाज में जरूरी संसाधनों पर विस्तृत बातचीत हुई। नूंह विधायक युवाओं की गिरफ्तारी के मामले पर एक बार फिर एसपी से भी मिले हैं।

नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने जिला उपायुक्त नूंह धीरेंद्र खड़गट्टा आईएएस से इस बैठक मे ज़िले में कोरोना के सुचारू व सुगम इलाज के लिए ऑक्सीजन, वेंटीलटर, ऑक्सिजन बेड, सभी सरकारी अस्पतालों व सीएचसी पीएचसी में व्यवस्था को और अधिक प्रभावी करने के लिए कहा है, शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नूंह व अलाफिया अस्पताल मांडीखेड़ा की सुविधाओं को और बढ़ाने की दिशा में तेजी से प्रयास करने को कहा गया है। विधायक ने कहा है कि सीएचसी पीएचसी में भी ऑक्सीजन बेड लगाएं जाएं।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि रोजाना मेवात में कोरोना संक्रमित मामले बढ़ रहे हैं इसलिए इलाज के लिए सुविधाओं को भी बढ़ाया जाए, ताकि हालात काबू में रहें। शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज के बारे में आफताब अहमद ने कहा कि वहां पांच पांच दिनों तक मरीज को इमरजेंसी में रखा जाता है और वार्ड में शिफ्ट नही किया जाता जिससे नतीजा ये होता है कि नए मरीजों को समय पर इमरजेंसी में दाखिला नहीं मिलता है, इस मामले में जिला उपायुक्त देखें और इसे दुरुस्त कराएं।

नूंह विधायक ने जिला उपायुक्त को कहा कि वो जनता को जानकारी प्रेषित करें कि कहां से उन्हें ऑक्सीजन सिलेडर मिल सकता है क्योंकि होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे मरीजों को कई बार आपातकाल में इसकी जरूरत हो जाती है। आफताब अहमद ने जिला उपायुक्त नूंह से ऑक्सीजन प्लांट लगाने की तैयारियों पर भी बात की है।

नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने जिला उपायुक्त से कहा कि विधायक के प्रयासों से उन्हें जल्द ही कुछ चैरिटी के रूप में जरूरी चीजें प्राप्त हो जाएंगी, विधायक ने कहा कि वो कोशिश कर रहे हैं कि कुछ ऑक्सीजन कंसंट्रेटर वो मेवात को उपलब्ध कराएं, डीसी नूंह ने विधायक से कहा कि उन्हें अभी आईसीयू बेड, मॉनिटर की अधिक आवश्यकता है इसमें उन्हें सहयोग चाहिए तो विधायक ने भी उन्हें पूरा सहयोग हर तरह से करने का आश्वासन दिया है। इस दौरान काला बाजारी कर रहे लोगों पर विधायक ने कड़ी करवाई करने को कहा है।

नूंह विधानसभा चौधरी आफताब अहमद शुक्रवार को एक बार फिर नूंह पुलिस कप्तान ने मिले और हाल ही में मेडीकल कॉलेज से गिरफ्तार किए युवाओं की पैरवी करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन की करवाई गलत है और इसका वो विरोध करते हैं जबकि स्थानीय युवाओं ने ना कानून व्यवस्था को हाथ में लिया ना व्यवस्था को प्रभावित किया बल्कि जिले के लोगों के हितों को देखते हुए शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन किया जो लोकतंत्र में सभी का हक है।

आफताब अहमद ने कहा कि वो इस लड़ाई में युवाओं के साथ खड़े हैं और अंत तक कानूनी लड़ाई लड़ने में सबसे आगे खड़े हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here