Header advertisement

बोलीं नुसरत जहां- ‘धर्म को राजनीतिक औजार न बनाएं, प्यार करते रहें’

नई दिल्ली : देश में लव जिहाद को लेकर पहले से ही बहस जारी है, कई राज्य इसके खिलाफ कानून लाने की बात कह रहे हैं, इसी बीच सांसद नुसरत जहां ने लव जिहाद पर बड़ा बयान दिया है.

उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राजनीतिक दलों पर निशाना साधा, गौरतलब है कि बंगाल की 294 सदस्यीय विधानसभा के लिए अगले वर्ष अप्रैल-मई में चुनाव होने हैं.

नुसरत ने कहा, ‘प्यार बहुत ही निजी चीज होती है, प्यार और जिहाद एक साथ नहीं चलते हैं,’ उन्होंने कहा, ‘चुनाव से एकदम पहले लोग ऐसे मुद्दों के साथ सामने आ रहे हैं.’

जहां ने कहा, ‘यह एक निजी फैसला है कि आप किसके साथ रहना चाहते हैं, एक-दूसरे से प्यार करें,’ लव जिहाद के खिलाफ बयान दे रही पार्टियों के खिलाफ नाराजगी जताते हुए कहा, ‘धर्म को राजनीति का औजार न बनाएं.’

नुसरत ने एक ट्वीट के जरिए BJP पर निशाना साधा था, उन्होंने लिखा था, ‘बंगाल में हम धर्मनिरपेक्ष प्यार को मानते हैं और इसमें कुछ गलत नहीं है,’ उन्होंने कहा, ‘प्यार निजी होता है और BJP को प्यार करना सीखना चाहिए,’ उन्होंने लव जिहाद पर कानून लाने की बात पर कहा कि बीजेपी जहर है.

CM भूपेश ने भी लव जिहाद को लेकर BJP पर निशाना साधा है, उन्होंने कहा कि जिन BJP नेताओं ने दूसरे धर्म में शादी की है, क्या उन पर भी लव जिहाद कानून लागू होगा.

उन्होंने कहा, ‘कई BJP नेताओं के परिवार वालों ने दूसरे धर्मों में शादियां की हैं, मैं BJP नेताओं से पूछना चाहता हूं कि, क्या ये शादियां भी लव जिहाद की परिभाषा के तहत आती हैं,’ इसके अलावा बघेल ने BJP की दूसरी रणनीतियों पर भी सवाल उठाए.

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *