नई दिल्ली: ओड़िशा में एक महिला अपनी 100 साल की मां को चारपाई पर रखकर और चारपाई को घसीटते हुए बैंक तक ले गई, महिला ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि मां की पेंशन निकालने के लिए बैंक के मैनेजर ने उनसे मां का फ़िजिकल वेरिफ़िकेशन कराने के लिए कहा था, लेकिन मां के बिस्तर से नहीं उठ पाने के कारण उन्हें चारपाई पर लेकर जाना पड़ा, हालांकि जिलाधिकारी ने महिला के दावे को ग़लत बताया है और कहा है कि बैंक मैनेजर के महिला के घर जाने से पहले ही वह अपनी मां को बैंक ले आईं,

महिला द्वारा चारपाई को घसीटकर मां को ले जाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, महिला का नाम पूंजीमति देई है और वह नौपुरा जिले के बड़गांव में रहती हैं, घटना झकझोरने वाली है क्योंकि बूढ़ी मां चारपाई पर बेसुध लेटी हुई है और उनकी उम्रदराज बेटी इतनी तेज धूप में उन्हें ले जाने के लिए मजबूर है, वह भी सिर्फ़ 500 रुपये प्रति महीने की पेंशन के लिए,

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

मार्च के महीने में मोदी सरकार द्वारा कोरोना संकट के कारण महिलाओं के जन धन खाते में तीन महीने तक 500 रुपये प्रति महीने डालने की घोषणा की गई थी, ये पैसे निकालने के लिए ही महिला अपनी मां को बैंक ले जा रही थी, वीडियो में दिख रहा है कि बेटी पसीने से तरबतर होने के बाद भी नहीं रुकती, पसीना पोछते हुए, धीरे-धीरे चारपाई को खिसकाकर आगे बढ़ती जाती है,

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक़, महिला के गांव वालों ने बताया कि 9 जून को पूंजीमति अपनी मां लाभे बघेल के खाते में से 1500 रुपये निकालने के लिए उत्कल ग्रामीण बैंक की स्थानीय शाखा में गई थी, लेकिन बैंक के मैनेजर अजीत प्रधान ने उससे कहा कि उन्हें पैसे निकालने के लिए अपनी मां को लाना होगा,

पूंजीमति ने कहा कि उनकी मां बिस्तर से नहीं उठ सकती और उन्हें उनकी चारपाई पर रखकर बैंक ले जाने के सिवा उनके पास कोई रास्ता नहीं था, अगले दिन पूंजीमति के मां को वहां ले जाने पर मैनेजर ने उन्हें पेंशन के पैसे दे दिए, हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक़, जिलाधिकारी मधुष्मिता साहू ने कहा है कि बैंक केवल एक ही व्यक्ति द्वारा चलाया जा रहा है और ऐसे में मैनेजर का उसी दिन महिला के घर जाना मुश्किल था

आभार: हिंदुस्तान टाइम्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here