नई दिल्ली : सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को कोविड-19 टीके को बीजेपी का टीका’ करार दिये जाने के कुछ ही घंटे बाद जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने कहा कि कोविड-19 टीके का संबंध किसी राजनीतिक दल से नहीं बल्कि मानवता से है,
अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ‘मैं किसी और के बारे में तो नहीं कह सकता, लेकिन जब मेरी बारी आएगी तो मैं खुशी-खुशी टीका लगवाउंगा.
अब्दुल्ला ने कहा कि जितने ज्यादा लोग टीका लगवाएंगे, देश और अर्थव्यवस्था के लिये उतना ही बेहतर होगा.
अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ‘कोई भी टीका किसी राजनीतिक दल से संबंध नहीं रखता, उनका संबंध मानवता से है, संवेदनशील लोगों को जितना जल्दी टीका लगाया जाए, उतना बेहतर होगाय.’
अखिलेश यादव ने लखनऊ में पत्रकारों से कहा, बीजेपी जो टीका लगवाएगी, मैं उस पर कैसे भरोसा करूं? मैं बीजेपी का टीका नहीं लगवा सकता.’
अखिलेश यादव कहा, “”मैं अभी कोरोना वायरस की वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा, मैं बीजेपी की वैक्सीन पर कैसे भरोसा कर सकता हूं, जब हमारी सरकार बनेगी तो सभी को मुफ्त वैक्सीन मिलेगी.”