नई दिल्ली : सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में किसानों के आंदोलन का आज 76वां दिन है, इस बीच दिल्ली पुलिस ने 26 जनवरी में हुई हिं’सा के मास्टमाइंड दीप सिद्धू को गिरफ्तार कर लिया है.
तीन फरवरी को दिल्ली पुलिस ने दीप सिद्धू, जुगराज सिंह समेत चार लोगों पर एक-एक लाख का इनाम घोषित किया था, ये लोग लाल किला पर धार्मिक झंडा फहराने और लोगों को हिंसा के लिए उकसाने में शामिल थे.
दीप सिद्धू को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है, 26 जनवरी के बाद से मुख्य आरोपी दीप सिद्धू फरार था.
हालांकि दीप के अलावा पूर्व गैंगस्टर लक्खा सिधाना और लाल किले पर झंडा फहराने वाला जुगराज अभी भी लापता हैं, दिल्ली पुलिस ने हिंसा फैलाने वाले करीब 50 लोगों की तस्वीरें भी जारी की हैं.
बता दें कि लाल किला पर धार्मिक झंडा फहराने और दं’गा करने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने देशद्रोह और यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया था.
मामले की जांच दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल कर रही है, दिल्ली में गणतंत्र दिवस के दिन किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हिं’सा हुई थी, प्रदर्शनकारी लाल किले में भी घुस गए और वहां ध्वज स्तंभ पर धार्मिक झंडा लगा दिया था.
No Comments: