नई दिल्ली: 14 अप्रैल को संविधान निर्माता ,विधिवक्ता, अर्थशास्त्री ,समाज सुधारक , राजनीतिक लेखक भारतरत्न बाबा साहेब डॉ० भीमराव अंबेडकर जी की 129 वे जन्मदिन को आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद जी के आह्वान पर लॉक डाउन का पालन करते हुए सभी आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं भीम आर्मी के सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने अपने अपने घर पर रहकर सोशल दूरी का ध्यान रखते हुए सुबह 10:00 बजे बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर सच्ची श्रद्धांजलि दी गई
उसके बाद बाबा साहब के जीवन पर और संविधान के बारे में अपने परिवार जन के साथ बैठकर चर्चा की गई बाबा साहब के जन्मदिन पर समस्त कार्यकर्ताओं ने अपने अपने घरों में अपनी क्षमता के आधार पर जरूरतमंद गरीब दिहाड़ी मजदूरों को अपनी क्षमता के आधार पर खाना खिलाया गया शाम को 8:00 बजे बाबा साहब के चित्र के सामने दीप व मोमवत्ती जलाकर उसके बाद संविधान की प्रस्तावना पढ़ी जाएगी इसी क्रम में जिला गौतम बुद्ध नगर आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य एडवोकेट रविंद्र भाटी प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय गुर्जर परिषद ने अपने आवास पर बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित करके 1000गरीब जरूरतमंद दिहाड़ी मजदूरो को खाना खिलाया व खाद्य सामग्री वितरित की गई अंबेडकर जयंती के अवसर पर एडवोकेट रविंद्र भाटी ने कहा आज बाबा साहब का चित्र नहीं चरित्र पकड़ने की जरूरत है
उनके द्वारा दिए गए संविधान की बदौलत ही गरीब का बेटा एमपी ,एमएलए ,मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री बन सकता है वह गरीब पिछड़ों शोषित वंचित पुरुषों व महिलाओं के मसीहा थे रविंद्र भाटी ने बताया कि आजाद समाज पार्टी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर साहब कांशीराम के आदर्शों से प्रेरणा लेकर उनके सिद्धांतों पर चलेगी और उनकी विचारधारा को आगे बढ़ाया जाएगा इस अवसर पर जगन नागर ,विपिन नागर ,पाल नागर, देवेंद्र मुखिया ,अमन ,सागर जाटव,रोहित जाटव,राहुल जाटव,दीपक आदि साथी उपस्थित रहे