नई दिल्ली : देश में किसान मुद्दा बेहद गर्माया हुआ है, राज्यसभा में किसान आनंदोलन की गूंज सुनाई दी है, आज सुबह से अब तीसरी बार सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है.
विपक्षी किसान के मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहे है जबकि सभापति वेंकैया नायडू ने साफ शब्दों में कहा कि आज इस मुद्दे को लेकर किसी भी प्रकार बात नहीं होगी, इस पर चर्चा कल की जाएगी.
विपक्षी मानने को तैयार नहीं है और सदन में कृषि कानून को वापस लेने की मांग कर सरकार मुर्दाबाद के नारे लगा रहे है, हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही तीसरी बार दोपहर 12,30 बजे तक स्थगित कर दी गई है.
विपक्ष ने राज्यसभा में किसान मुद्दे पर चर्चा करने को लेकर नोटिस दिया था, जिसके बाद वेंकैया नायडू ने इसको खारिज कर दिया.
उन्होंने कहा कि किसान मुद्दे पर चर्चा आज नहीं कल की जाएगी, जिसके बाद विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया.
विपक्ष कुछ समय बाद फिर वापस सदन में लौटा और किसानों के हित पर नारे लगाते हुए सरकार पर निशाना साधा, जिसके बाद सभापति ने 11,30 बजे तक सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया.
सदन में कार्यवाही के दौरान विपक्ष ने कई आरोप लगाये जिस पर कहा गया कि आप वोटिंग की बात पर बहस कर सकते हैं पर ये नहीं कह सकते कि कानून को लेकर चर्चा नहीं हुई.