नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही असुदुद्दीन औवैसी CM ममता पर भड़क गए हैं, ओवैसी ने कहा है कि आज तक ऐसा कोई आदमी पैदा नहीं हुआ जो असदुद्दीन ओवैसी को खरीद सके.

गौरतलब है कि CM ममता ने कहा था-हैदराबाद की एक पार्टी के जरिए मुस्लिम युवाओं का वोट बांटने के लिए BJP करोड़ो रुपए खर्च कर रही है, CM ममता ने बिना नाम लिए ओवैसी पर निशाना साधा था, इस पर अब ओवैसी ने जवाब दिया है.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

अब ओवैसी ने कहा है कि उन्हें कोई खरीद नहीं सकता, CM ममता के आरोप झूठे हैं, ओवैसी ने कहा कि CM ममता खुद अपने घर में डरी हुई हैं.

उनके ढेर सारे लोग BJP में शामिल हो रहे हैं, ममता ने बिहार के वोटर्स का अपमान किया, उन लोगों का जिन्होंने हमें वोट दिया.

बंगाल में तकरीबन 30 प्रतिशत मुस्लिम आबादी है, 2019 के लोकसभा चुनाव में राज्य की 42 में से 18 सीटें BJP ने जीती थी, वोट प्रतिशत में सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस और BJP में मामूली अंतर रह गया था.

जहां BJP को 40,25 प्रतिशत वोट मिले थे तो वहीं 43,29 प्रतिशत वोट मिले थे, मुस्लिमों को लुभाने की राजनीति में माहिर ममता के लिए ओवैसी चुनौती बन सकते हैं.

बिहार में जिस तरह से मुस्लिमों ने ओवैसी की पार्टी को वोट दिया उससे साफ है कि अब देश में मुसलमान ओवैसी को विकल्प के तौर देखने लगे हैं.

ऐसे में अगर बंगाल में ओवैसी की पार्टी चुनाव लड़ती है तो इसका फायदा बीजेपी को और नुकसान सीधा तृणमूल को होगा.

माना जा रहा है कि ओवैसी की पार्टी मुस्लिम बहुल मुर्शिदाबाद, मालदा, उत्तर दिनाजपुर और कुछ अन्य सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.

राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि 294 विधानसभा सीटों वाले राज्य में मुस्लिम समुदाय 120 सीटों पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

AIMIM बड़ा दांव खेलना चाहती है, आसिम वकार ने कि पार्टी ने बंगाल के 23 में से 22 जिलों में अपनी यूनिट स्थापित कर ली है, संभव है ओवैसी जल्द ही कुछ सीटों पर जनसभा कर चुनावी बिगुल फूकेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here