कोलकाता (प. बंगाल) : पश्चिम बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या के खिलाफ आज पार्टी सड़कों पर उतर आई है, राजधानी कोलकाता में जगह-जगह प्रदर्शन किए जा रहे हैं, इस वजह से विद्यागसागर सेतु और हावड़ा ब्रिज को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है, किसी भी तरफ से कोई भी गाड़ी ने आ सकती है और न ही जा सकती है, प्रदर्शन कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है, इसके साथ ही वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया गया है, प्रदर्शनकारियों को हटाने की पूरी कोशिश की जा रही है.

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ममता डरती है, इसलिए विरोध के बुनियादी लोकतांत्रिक अधिकारों को भी नकार रही है, राज्य सचिवालय बंद है, जहां तक मोदी जी या बीजेपी की बात है तो हमें ममता से किसी भी प्रमाणपत्र की आवश्यकता नहीं है, कैलाश ने लोकसभा चुनाव के दौरान ममता कह रही थीं कि बीजेपी को जीरो मिलेगा, लेकिन हमें 18 सीटें मिलीं, हम आने वाले विधानसभा चुनाव में दो तिहाई बहुमत से जीतेंगे, उन्होंने कहा कि आज का विरोध शांतिपूर्ण होगा और हम इसे सुनिश्चित करेंगे.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

गौरतलब है कि बीजेपी के प्रदर्शन को देखते हुए ममता सरकार ने सचिवालय नाबन्ना को दो दिनों के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है, हावड़ा में स्थित इस सचिवालय में 8 अक्टूबर और 9 अक्टूबर को सैनिटाइजेशन किया जाएगा, इस वजह से दो दिनों के लिए यहां कामकाज बंद रहेगा, बीजेपी के प्रदर्शन से निपटने के लिए राज्य प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए है, नाबन्ना के आसपास वैसे ही धारा-144 लागू रहती है लेकिन बीजेपी के प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन और भी सतर्क हो गया हो, बीजेपी की रैली सचिवालय तक न पहुंच पाए इसके लिए नाबन्ना की ओर आ रहे रास्तों पर 5 डीआईजी स्तर के अधिकारी तैनात किए गए हैं.

ब्यूरो रिपोर्ट, कोलकाता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here