नई दिल्ली: पाक के तेज गेंदबाज आमिर और मध्यक्रम के बल्लेबाज़ हैरिस ने गुरुवार को निजी कारणों के चलते आगामी इंग्लैंड दौरे से अपना नाम वापस ले लिया है, पीसीबी ने एक बयान में कहा, “आमिर अगस्त में अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण नाम वापस ले रहे हैं तो वहीं हैरिस ने पारिवारिक कारण बताया है, अगस्त और सितंबर में खेले जाने वाले तीन टेस्ट और तीन T20 के लिए पाक 28 खिलाड़ियों और 14 सपोर्ट स्टाफ को भेजेगा, दस्ते के साथ-साथ प्री-सीरीज़ और सीरीज़ शेड्यूल की भी घोषणा की जाएगी,
इससे पहले सप्ताह में, पीसीबी ने देश में COVID-19 के बढ़ते मामलों के कारण राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में खिलाड़ियों के प्रशिक्षण शिविर को रद्द कर दिया था, इसके अलावा, पीसीबी ने ईसीबी को एक यात्रा कार्यक्रम तैयार करने के लिए कहा था जिससे पाकिस्तान की टीम को जून की शुरूआत में लंदन पहुंचने के लिए अनुमति मिल सके, टीम को मूल रूप से यूके में 6 जुलाई को उतरना है, पाक को अगस्त में इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट और तीन एकदिवसीय मैच खेलने हैं और जहां उन्हें 14 दिन का क्वारंटीन भी पूरा करना है
No Comments: