Header advertisement

PAK: तूफानी ऑलराउंडर आफरीदी को हुआ कोरोना, बोले- ‘दुआ करें’

नई दिल्ली: पाक क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी कोरोना की चपेट में आ गए हैं, वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, आफरीदी ने कोरोना टेस्ट करवाया था, उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उन्होंने ट्वीट कर कहा कि लोग मेरे जल्द ठीक होने की दुआ करें, आफरीदी ने ट्वीट किया कि मैं गुरुवार से अस्वस्थ महसूस कर रहा हूं, मेरा शरीर बुरी तरह से दर्द कर रहा था, मेरा कोरोना का टेस्ट हुआ और दुर्भाग्य से रिपोर्ट पॉजिटिव आई, शीघ्र स्वस्थ होने के लिए दुआ की आवश्यकता है,

कोरोना के बाद से ही आफरीदी पाक में लगातार गरीबों और जरूरतमंदों की मदद कर रहे थे, वो अपनी टीम के साथ पाक के अलग-अलग इलाकों में राहत सामग्री पहुंचा रहे थे, अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाने वाले आफरीदी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, वह अपने बयानों को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं,

40 साल के आफरीदी का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर उतार-चढ़ाव वाला रहा, आउट ऑफ फॉर्म होने के कारण कई बार उन्हें टीम से बाहर का भी रास्ता दिखाया गया, उनका अंतरराष्ट्रीय करियर 398 वनडे इंटरनेशनल, 99 टी-20 इंटरनेशनल और 27 टेस्ट मैचों का रहा, आफरीदी (476) ने तीनों अंतरराष्ट्रीय प्रारूपों में क्रिस गेल (534) के बाद सर्वाधिक छक्के जमाए

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *