Header advertisement

22 साल की उम्र में PAK युवक करेगा चौथी निकाह, तीनों शरीक-ए-हयात दुल्हन ढूंढने में कर रही मदद

नई दिल्ली/इस्लामाबाद : शादियां होना बहुत आम बात है लेकिन यदि आपको पता चले कि 22 साल की उम्र में ही किसी ने तीन शादियां कर ली हैं तो थोड़ा अजीब जरूर लगेगा.

लेकिन ये सच है, ये कारनामा हुआ है PAK में, जहां 22 साल के अदनान नामक शख्स की तीन पत्नियां हैं और अब वो चौथी शादी की तैयारी में है, एक और मजेदार बात, अदनान की चौथी शादी में उनकी तीनों पत्नियां हीं उनकी मदद कर रही हैं.

सियालकोट के रहने वाले अदनान ने 16 साल की उम्र में पहली शादी की थी, इसके बाद 20 साल की उम्र में पढ़ाई के दौरान उन्होंने दूसरी शादी की, पिछले साल ही अदनान ने तीसरी शादी भी की है.

चौथी शादी के लिए अदनान ने एक शर्त भी रखी है कि वे उसी लड़की से शादी करेंगे जिसका नाम अंग्रेजी के ‘s’ अक्षर से शुरू होगा, अदनान की बाकी तीन पत्नियों के नाम भी ‘s’ अक्षर से ही शुरू होते हैं, उनकी तीनों पत्नियों के नाम हैं शुंबल, शुबाना और शाहिदा.

अदनान के कुल 5 बच्चे हैं, तीन बच्चे उनकी पहली पत्नी शुंबल के और दो बच्चे उनकी दूसरी पत्नी शुबाना के हैं, शुबाना के एक बच्चे को उनकी तीसरी पत्नी शाहिदा ने गोद ले लिया है.

घर खर्च के बारे में बताते हुए अदनान कहते हैं कि महीने में उनका कुल घर खर्च एक लाख से डेढ़ लाख PAK रुपये के बीच है जिसे वो आसानी से पूरा कर लेते हैं, अदनान पेशे से बिजनसमैन हैं और वो कहते हैं कि पहली शादी के बाद ही उनके बिजनेस में तरक्की हुई थी.

तीन पत्नियों को एक साथ संभालने के बारे में अदनान कहते हैं कि वो सभी को बराबर समय देते हैं, कहीं बाहर जाने या घूमने की बात होती है तो वे तीनों के साथ ही बाहर जाते हैं.

पत्नियों के बीच नोकझोंक होने की बात पर अदनान कहते हैं कि उनकी तीनों पत्नियां एक दूसरे का सम्मान करती हैं और एक दूसरे के साथ मिल-जुलकर रहती हैं, तीनों एक साथ मिलकर घर के काम भी करती हैं.

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *