नई दिल्ली: पूर्व सांसद पप्पू यादव ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के परिवार वालों से उनके आवास पर पटना में मुलाकात की, उन्होंने सुशांत के परिवार से मुलाकात के बाद ट्वीट कर कहा कि अभिनेता के पिता सीबीआई जांच चाहते हैं, बता दें कि आज अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में सुसाइड कर लिया है, सुशांत ने अपने घर पर फांसी लगाकर जान दी है,
परिवार से मुलाकात के बाद पप्पू यादव ने ट्वीट किया,” बिहार के गौरव सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या नहीं कर सकते, उनकी मौत की सीबीआई जांच हो, उनके पिताजी से पटना स्थित आवास पर मिला, वह सीबीआई जांच चाहते हैं, वह कहते हैं कि मौत के दो घंटे पहले उनकी बात हुई थी, खुदकुशी जैसी कोई बात ही नहीं थी! उनके परिजनों से मिलकर भावविह्वल हो गया,
मुंबई जोन 9 के डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे ने एक्टर के मौत पर कहा है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत जाहिर तौर पर फांसी के कारण हुई है लेकिन पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही उनकी मौत का सही कारण बता सकती है, अभी तक हमें कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है
No Comments: