नई दिल्ली : नेता दुर्गेश पाठक ने कहा कि भाजपा शासित एमसीडी में 2500 करोड़ रुपए के घोटाले के खिलाफ आज हमने सभी 272 वार्डों में पदयात्रा कर दिल्ली के लोगों को जागरूक किया। ‘पदयात्रा’ में ‘आप’ कार्यकर्ताओं के अलावा दिल्ली के लोग भी शामिल हुए।

इस दौरान ‘आप’ कार्यकर्ताओं ने लोगों से एमसीडी में हुए 2500 करोड़ रुपए के घोटाले के साथ भाजपा द्वारा एमसीडी को कंगाल करने, दिल्ली को गंदा करने, दिल्ली को तीन कूड़े के पहाड़ देने और भाजपा पार्षदों के कारनामों के बारे में चर्चा की।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

उन्होंने कहा कि ‘पदयात्रा’ में लोगों से आपार समर्थन मिला। मुझे भरोसा है कि आने वाले चुनाव में दिल्ली के लोग भाजपा को एमसीडी से बाहर का रास्ता दिखाएंगे।

दुर्गेश पाठक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी शासित एमसीडी और भाजपा नेताओं ने कुछ दिन पहले जो 2500 करोड़ रुपए का घोटाला एमसीडी में किया है, उसको आम आदि पार्टी ने आज जन-जन तक पहुंचाने का काम किया।

इस घोटाले को लोगों तक पहुंचाने के लिए आज हमने दिल्ली के सभी 272 वार्ड में पद यात्रा की, जिसके अंदर 20 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता और दिल्ली के नागरिक शामिल हुए।

हमने दिल्ली के हर घर और हर गली के अंदर सुबह से पद यात्रा की शुरुआत की और इसके माध्यम से हमने दिल्ली के लोगों को जागरुक किया कि तरह से भाजपा के नेताओं ने पिछले 15 साल एमसीडी को लूटा और उसे कंगाल कर दिया।

दुर्गेश पाठक ने आगे कहा कि एमसीडी में हाल ही में हुए 2500 करोड़ रुपए के घोटाले के बारे में भी हमने जनता से बातचीत की। आज जो दिल्ली की गलियां गंदी पड़ी हुई हैं, उसके बारे में भी हमने लोगों से बातचीत की।

एमसीडी ने जो कूड़े के पहाड़ दिल्ली में खड़े कर दिए हैं, उसके बारे में भी हमने जनता से बातचीत की। भाजपा के पार्षद दिल्ली में बनने वाले हर मकान से पैसे खाते हैं, उसके बारे में भी हमने लोगों से बातचीत की।

 हमें दिल्ली के लोगों का अपार समर्थन मिला। मुझे पूरा भरोसा है कि जिस तरह से भाजपा के नेताओं ने एमसीडी को लूटा है, बर्बाद किया है और बदनाम किया है उसके लिए दिल्ली के नागरिक आने वाले एमसीडी चुनाव में भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here