नई दिल्ली : कृषि विरोधी कानूनों को लेकर दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों को हरियाणावासियों से पूरी मदद मिलनी शुरू हो गई है.
हरियाणा के डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला के विधानसभा क्षेत्र उचाना के एक पेट्रोल पंप मालिक ने दिल्ली धरने पर जा रहे किसानों के ट्रैक्टरों में मुफ्त में डीजल डालने का ऐलान कर दिया है.
पंप के मालिक महिपाल लोहान ने कहा कि मैं एक किसान का बेटा हूं, इसलिए अपना फर्ज अदा कर रहा हूं.
बता दें कि हरियाणा के जींद से डिप्टी CM दुष्यंत विधायक चुन कर गए हैं, पहले इस क्षेत्र की सर्वजातीय दाड़न ने दिल्ली कूच शुरू किया था अब पेट्रोल पंप मालिक भी मदद को आगे आ गए है.
पंप के मालिक ने कहा की जब तक दिल्ली की सीमाओं पर तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलित रहेंगे तब तक वहा जाने वाले ट्रेक्टर को फ्री में तेल मिलता रहेगा.
उन्होंने बताया कि मैं खुद एक किसान का बेटा हूं, इसलिए किसानों की मदद के लिए अपना फर्ज निभा रहा हूं, उन्होंने कहा कि आज 10 ट्रैक्टरों में तेल डालकर उन्हें दिल्ली रवाना किया है और आगे भी मदद जारी रहेगी.
जींद के उचाना से ही बुधवार को खाप भी दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी है, अब खाप, ग्रामीण और सामाजिक संस्थाएं किसान आंदोलन को सहयोग करने के लिए आगे आ रहे हैं.
वहीं हिसार जिले के हांसी हलके में किसानो के समर्थन में राघो खाप के प्रतिनिधियों ने जाट धर्मशाला में मीटिंग का आयोजन किया, खाप नेताओं ने किसान आन्दोलन के समर्थन में हर संभव सहयोग करने की बात कही.
खाप नेताओं ने कहा कि जिस दिन JJP ने अपनी मूल विचाराधारा को छोड़ BJP का दामन थाना था उसी दिन से पार्टी की उल्टे गियर लगने शुरू हो गए थे, उन्होंने JJP को प्राइवेट कंपनी की तरह काम करने वाले पार्टी बताया और कहा कि सरकार के उलटी गिनती शुरू हो चुकी है.