नई दिल्ली : पीएम मोदी दो दिन के दौरे पर बांग्लादेश जा रहे है, 26 मार्च पीएम मोदी का स्पेशल विमान ढाका के हजरत शाह जलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरेगा तो बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना खुद उनकी आगवानी के लिए वहां मौजूद होंगी.
पीएम के ढाका में उतरते ही उन्हें 19 तोपों की सलामी के साथ गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा, इसके बाद एयरपोर्ट पर पीएम परेड का निरीक्षण करेंगे और दोनों देश के पीएम एक साथ सलामी मंच पर आएंगे.
ढाका एयरपोर्ट से पीएम का काफिला सीधे बांग्लादेश के राष्ट्रीय शहीद स्मारक पहुंचेगा, पीएम मोदी बांग्लादेश की आजादी के लिए शहीद हुए मुक्ति योद्धाओं को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और उनकी याद में एक पौधा लगाएंगे.
शहीद स्मारक से निकलकर पीएम पैन पेसिफिक सोनारगांव होटल जाएंगे, जहां उनके ठहरने का इंतजाम है, पीएम के दौरे के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और आसपास के इलाके से किसी के भी गुजरने की मनाही है.
शाम चार बजे पीएम नेशनल परेड ग्राउंड पहुंचेंगे जहां एक बार फिर बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना उनकी आगवानी करेंगी, ढाका के नेशनल परेड ग्राउंड में ही आजादी के 50वीं सालगिरह को लेकर राष्ट्रीय कार्यक्रम हो रहे हैं.
पीएम मोदी के आने के बाद कार्यक्रम की शुरुआत दोनों देशों के राष्ट्रीय गान से होगी, इसके बाद विभिन्न धर्म गंथों के भी पाठ होंगे, 50वीं सालगिरह को लेकर थीम सांग होगा, कुछ वीडियो दिखाए जाएंगे.
कार्यक्रम की शुरुआत में बांग्लादेश के लिबरेशन वॉर अफेयर्स के मंत्री मुजम्मिल हक का स्वागत भाषण होगा, पीएम शेख हसीना की बहन रेहाना सिद्दीकी का भी संबोधन होगा, इसके बाद पीएम मोदी का संबोधन होगा.
पीएम मोदी के भाषण के बाद बांग्लादेश के राष्ट्रपति और फिर पीएम शेख हसीना का संबोधन होगा, आजादी की 50वीं सालगिरह पर पीएम शेख हसीना के भाषण पूरा होने के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम में दोनों देशों की साझी विरासत को दिखाया जाएगा.
नेशनल परेड ग्राउंड में कार्यक्रम की समाप्ति के बाद दोनों देशों के प्रधानमंत्री बंगबंधु इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर आएंगे, यहां दोनों पीएम मिलकर बंगबंधु- बापू म्यूजियम का उद्घाटन करेंगे.
वहीं पर पीएम शेख हसीना ने पीएम मोदी के सम्मान में डिनर का आयोजन किया है, इसके बाद पीएम मोदी अपने होटल पैन पेसिफिक सोनार गांव लौट आएंगे.