नई दिल्ली: हापुड़ में डायल 112 पर तैनात कांस्टेबल 391 मनोज पवार और HG 510 नेत्रपाल सिंह की सतकर्ता से बैंक में चोरी करने वाला चोर पुलिस गिरफ्त में रंगे हाथों पकड़ा गया। कस्बा धौलाना के सिंडीकेट बैंक में A.C निकालकर चोरी की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले शातिर चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार। गश्त के दौरान पीआरबी डायल112 पर तैनात होमगार्ड और पुलिसकर्मी भीड़ गए चोरों से बैंक में आहट होने की जैसे ही गस्त के दौरान पुलिसकर्मियों को पता चली तो पुलिसकर्मियों ने सतकर्ता दिखाते हुए चोरों से भीड़ गए।

इस दौरान 2 चोर अपनी जान बचाकर भागने में कामयाब हो गए लेकिन एक चोर पकड़ा गया पीआरबी पर गश्त के दौरान पुलिसकर्मियों की सतकर्ता से बैंक में चोरी होने से बची वरना लग सकता था बैंक को बड़ा चुना ,थाना धौलाना पुलिस को मिली सफलता भागे हुए चारों की तलाश जारी थाना धौलाना क्षेत्र के कस्बा धौलाना का मामला। वहीं दूसरी तरफ थाना गढ़मुक्तेश्वर स्याना अड्डे के पास बाइक और कैंटर की भिड़ंत बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर सपनावत में अवैध खनन कर  मिट्टी ढो रहे ट्रेक्टर ट्राली को पुलिस ने किया जब्त, सरकारी भूमि पर कर रहा था अतिक्रमण

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here