नई दिल्ली : बिहार में अपने अच्छे प्रदर्शन से गदगद BJP अब पश्चिम बंगाल में पूरी ताकत झोंकेगी, इसके लिए पार्टी ने अभी से अपने मोहरे सैट करना शुरू कर दिए हैं.

इतना ही नहीं बंगाल को फतह करने के लिए BJP ने एक दर्जन से अधिक केंद्रीय नेताओं की फ़ौज को अहम ज़िम्मेदारियाँ सौंपी हैं, साथ भी BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह हर महीने बंगाल का दौरा करेंगे.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

BJP सूत्रों के मुताबिक बंगाल में नाराज़ चल रहे BJP नेताओं को मनाने की कवायद के तहत उनकी BJP अध्यक्ष, अमित शाह से बैठकें आयोजित की जा रही हैं, इसके अलावा बंगाल के प्रभारी विजयवर्गीय के काम के बोझ हल्का करने के लिए महासचिव संतोष को ज़िम्मेदारी दी गई है.

सूत्रों ने कहा कि ज़मीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए BJP जल्द ही प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करेगी, इसके तहत बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से BJP अध्यक्ष तथा पार्टी के कई वरिष्ठ नेता सीधा संवाद करेंगे.

सूत्रों ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के कुछ नेता भी BJP के संपर्क में हैं और उनसे अंतिम दौर की बातचीत बाकी है, इतना ही नहीं तृणमूल कांग्रेस में सेंध लगाने के लिए पार्टी अलग से रणनीति पर काम कर रही है.

सूत्रों के मुताबिक बंगाल के अलग अलग इलाको के मुद्दों को लेकर विजयवर्गीय को एक डिटेल रिपोर्ट बनाकर भेजने को कहा गया है, इस रिपोर्ट पर दिल्ली में बैठकर मंथन होगा.

वहीँ दूसरी तरफ BJP की चालो से बेफिक्र दिख रहीं CM बनर्जी अपने पुराने वोट बैंक और प्रशांत किशोर की रणनीति के सहारे चुनाव में BJP को शिकस्त देने की तैयारी में जुटी हैं, तृणमूल नेताओं की माने तो बंगाल में BJP के लिए पैर ज़माना आसान नहीं होगा, इसके अहम् वजह CM बनर्जी की लोकप्रियता और उनका आत्म विश्वास है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here