नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने फिर से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की है जिसमें उन्होंने उनसे कहा है कि यह राजनीति का समय नहीं है और राजस्थान-यूपी के बार्डर पर खड़ी बसों को पैदल चल रहे प्रवासी मज़दूरों को ले जाने की अनुमति दें, उन्होंने कहा कि “हजारों श्रमिक, प्रवासी भाई-बहन बिना खाए पिये पैर दुनिया भर की मुसीबतों को उठाते हुए अपने घरों की ओर चल रहे हैं, हमें इनकी मदद करने दीजिए, हमारी बसों को परमीशन दीजिए,”

आप को बता दें कि कल के अपने घोषित वादे के मुताबिक़ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने 600 बसों को यूपी के लिए भिजवा दिया है, राजस्थान रोडवेज़ की ये सारी बसें यूपी की सीमा पर पहुँच गयी हैं और उन्हें यूपी सरकार की अनुमति का इंतजार है, ये सभी बसें राजस्थान-यूपी की बहज सीमा पर स्थित गोवर्धन के पास खड़ी हैं,

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

इसके पहले इन बसों को भरतपुर-अलवर से कांग्रेस के नेताओं ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, आपको बता दें कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कल ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर 1000 बसें चलाने की अनुमति माँगी थी जिससे सड़कों पर पैदल चल रहे प्रवासी मज़दूरों को बसों में बैठाकर उनके गंतव्य स्थानों तक पहुँचाया जा सके, हालाँकि अभी तक इस पर यूपी सरकार की तरफ़ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है,

इस बीच अपने वादे के मुताबिक़ प्रियंका गांधी के निर्देश पर राजस्थान रोडवेज़ की 600 बसें यूपी के लिए रवाना कर दी गयीं, इस समय ये सारी बसें दोनों राज्यों की सीमा पर खड़ी हैं और उन्हें योगी सरकार की अनुमति का इंतज़ार है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here