लखनऊ (यूपी) : UP में इन दिनों कांग्रेस अपने संगठन को मजबूत करने के लिए अपने स्तर से हर संभव प्रयास में जुटी नजर आ रही है, इसके तहत शुक्रवार को कांग्रेस के दलित विभाग द्वारा दलित महापंचायत का आयोजन किया गया.
प्रियंका गांधी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किया कहा एक ओर जहां योगी सरकार और इशारे ही इशारों में BSP जमकर निशाना साधा है.
तो वहीं दूसरी ओर प्रियंका गांधी ने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से दलित उत्पीड़न के खिलाफ UP में बुलंदी से आवाज उठाने की अपील की है.
प्रियंका गांधी ने कहा कि UP में जो दलितो पर अत्याचार हो रहा है, वो शायद ही देश में किसी और प्रदेश में इतना अत्याचार हो रहा हो, जहां-जहां अत्याचार हो रहा है, वहां कार्यकर्ता पहुंचे.
उन लोगों के साथ खड़े रहिये और उनकी आवाज उठाइए, कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि आपके ऊपर ये बहुत बड़ी और ऐतिहासिक जिम्मेदारी है क्य़ोकि आपने देखा होगा जिन्हें दलित समाज के लिए आवाज उठानी चाहिए वो आजकल ये काम नहीं कर रहे है.
तो हमारी जिम्मेदारी दोगुनी हो जाती है, क्योकि जो हो रहा है, वो बहुत गलत हो रहा है.’
प्रियंका गांधी ने कहा कि मैं आप सब से आग्रह करती हूँ कि ‘आप सब दलित उत्पीड़न के खिलाफ बुलंदी से आवाज उठाए, जहां-जहां लोग पीड़ित और प्रताड़ित है, उनके पास जाकर उनके साथ खडे रहिये.
कांग्रेस की बात तो करे आप लेकिन सबसे ज्यादा जरूरी ये है कि उनके दिल की बात सुने, उन पर जो अत्याचार हो रहा है, उनके जीवन की जो समस्याएं है, उनके लिये आप मजबूती से खड़े रहे,, नये-नये लोगो और नौजवानो को अपने साथ जोड़े.
ताकि कांग्रेस में भी आपकी आवाज मजबूत बने, और हम ऐसे निर्णय ले जिससे आपका समुदाय और समाज आगे बढ़े और आपका विकास हो सके.
No Comments: