नई दिल्ली: पंजाब के लुधियाना जिले में सहायक पुलिस आयुक्त पद पर तैनात अनिल कोहली की कोरोना वायरस से लड़ते हुए मौत हो गई, अनिल कोहली की उम्र 52 वर्ष थी और 13 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया था, हालांकि बाद में उन्हें सतगुरु प्रताप सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां आज उन्होंने अंतिम सांस ली, मृतक पुलिस अधिकारी अनिल कोहली की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं, उनकी हालत पहले से बेहतर है, जबकि उनके ड्राइवर और साथ काम करने वाली एक महिला सब इंस्पेक्टर का इलाज चल रहा है,
पंजाब के सीएम कैप्टन ने दुख जताते हुए कहा, ‘ये बताते हुए बेहद दुखी हूं कि शुक्रवार को हमने एक अधिकारी गुरमैल सिंह कानूनगो को खो दिया, जबकि आज लुधियाना एसीपी अनिल कोहली को, इस आपदा की घड़ी में कोरोना वॉरियर्स को खोना राज्य के लिए बहुत बड़ी क्षति है, इस दुख की घड़ी में मैं उनके परिवार के साथ हूं, पूरा पंजाब भी उनका साथ देगा,’ वहीं डीजीपी पंजाब पुलिस ने इस घटना पर दुख जाहिर करते हुए कहा कि हमारे अधिकारी भाई अनिल कोहली जो सहायक पुलिस आयुक्त पद पर तैनात थे, COVID-19 से लड़ते हुए शनिवार दोपहर उनकी मौत हो गई, अनिल पिछले 30 सालों से पंजाब के लोगों की सेवा कर रहे थे, भगवान उनकी आत्मा को शांति दें,
पंजाब के लुधियाना में जिला मंडी अधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं, 13 अप्रैल को एशिया की सबसे बड़ी अनाज मंडी के तौर पर प्रसिद्ध खन्ना अनाज मंडी में जिला मंडी अधिकारी ने दौरा किया था, उन्होंने अधिकारियों और आढ़तियों के साथ मिलकर मंडी को सैनिटाइज कराया था, मंडी अधिकारी की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके संपर्क में आए लोगों की तलाश शुरू हो गई है, पंजाब में कोरोना वायरस ने पांव पसारा है, ऐसे में अधिकारी के संपर्क में कई अन्य लोग भी आए होंगे, प्रशासन इस बात से चिंतित है कि अधिकारी के संपर्क में कितने अन्य लोग भी आए होंगे, संपर्क में आए लोगों को ट्रेस करने की तैयारी की जा रही है, पंजाब के कई अधिकारी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं,
वहीं पंजाब के लुधियाना में वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे लुधियाना पुलिस के कोरोना पॉजिटिव अधिकारी को बचाने के लिए पंजाब सरकार प्लाज्मा थेरेपी का इस्तेमाल करेगी, पंजाब में कोरोना वायरस किसी पॉजिटिव केस का ये अपनी तरह का पहला ट्रीटमेंट होगा, इसके लिए फिलहाल प्लाज्मा डोनर ढूंढे जा रहे हैं, स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक पंजाब में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की तादाद बढ़कर 186 हो गई है, कोरोना वायरस के चलते 13 लोगों की मौत भी हो गई है, लॉकडाउन के बावजूद कोरोना संक्रमण के मामले कम नहीं हो रहे हैं
No Comments: