Header advertisement

मौलाना राबे हसन नदवी के निधन से मुस्लिम समाज में ग़म का माहौल

मौलाना राबे हसन नदवी के निधन से मुस्लिम समाज में ग़म का माहौल

(अब्दुल बासित निज़ामी)
आज मुस्लिम जगत के लिए बड़ी दुख की खबर है। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सरबराह अध्यक्ष हजरत मौलाना राबे हसनी नदवी साहब का आज इंतकाल हो गया। मौलाना राबे हसनी नदवी (Maulana Rabe Hasni Nadvi) की लंबे समय से तबीयत खराब थी। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (All India Muslim Personal Law Board) के अध्यक्ष को इलाज के लिए रायबरेली से लखनऊ लाया गया था। उन्होंने डालीगंज स्थित नदवा मदरसे में 93 वर्ष की उम्र में आखिरी सांस ली। हजरत राबे हसन साब ने रायबरेली में अपने परिवार मकतब से प्राथमिक शिक्षा ली और उच्च अध्ययन के लिए दारुल उलूम नदवतुल उलमा में दाखिला लिया। 1949 में पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्हें दारुल उलूम नदवतुल उलेमा में सहायक शिक्षक के रूप में नियुक्त किया गया। पूरे जगत में हजरत मौलाना राबे साहब की टॉप स्कॉलर में ५०० प्रभावी शख्सियतों में गिना जाता है।

Your email address will not be published. Required fields are marked *