शमशाद रज़ा अंसारी
कांग्रेसियों ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी का 50वां जन्मदिन गलवान घाटी के शहीद सैनिकों के सम्मन में ना मनाने का फैसला लिया। आज कांग्रेसियों ने महानगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज के नेतृत्व में शहीद जवानों के लिए 2 मिनट का मौन रख कर नमन किया। उसके बाद वसुंधरा सेक्टर 14, सेक्टर 7, सेक्टर 9 आदि जगह में गरीब एवं जरुरतमंद बच्चों को मास्क,सेनेटाइजर एवं पढ़ाई के लिए अवश्यक सामग्री जैसे किताब, कॉपी, पेंसिल, ज्योमेट्री बॉक्स आदि चीज़ें वितरित कीं।
इस कार्य में विजय चौधरी AICC, नसीब पठान पूर्व विधायक, जीतेन्द्र गौड़ धोबी अध्यक्ष SC/ST, राहुल शर्मा NSUI अध्यक्ष, सलीम सैफी पूर्व उपाध्यक्ष, सिराजुद्दीन सिराज, अमित यादव, कपिल यादव, मुनिंदर सिंह बिल्ला, विजय तोमर, सुनीता चौधरी, इमरान खान, रोहन वाशिंगटन, दिलशाद मालिक, एहसान सिद्धकी आदि लोग उपस्थित रहे
No Comments: