नई दिल्ली: राहुल गांधी ने लद्दाख में गतिरोध से जुड़े पीएम मोदी के बयान की पृष्ठभूमि में सोमवार को सवाल उठाया कि आखिर इस टकराव के समय चीन हमारे पीएम की तारीफ क्यों कर रहा है? उन्होंने एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘‘चीन ने हमारे सैनिकों की हत्या कर दी, चीन ने हमारी जमीन ले ली, फिर चीन इस टकराव के दौरान मोदी की तारीफ क्यों कर रहा है?’’


राहुल ने जिस खबर हवाला दिया उसके मुताबिक गलवान घाटी में पिछले दिनों दोनों देशों के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद सर्वदलीय बैठक हुई है, जिसमें पीएम के दिये बयान की चीन की मीडिया में तारीफ हुई है, गौरतलब है कि पीएम ने भारत-चीन संघर्ष के विषय पर गत शुक्रवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के बाद कहा था कि ना कोई हमारे क्षेत्र में घुसा और ना ही किसी ने हमारी चौकी पर कब्जा किया है, उनके इस बयान को लेकर पीएमओ कार्यालय ने शनिवार को कहा था कि सर्वदलीय बैठक में मोदी की टिप्पणियों की कुछ हलकों में ‘‘शरारतपूर्ण व्याख्या’’ की कोशिश की जा रही है

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here