लखनऊ (यूपी) : तीन नए कृषि बिलों की वापसी, एमएसपी को कानूनी गारंटी देने समेत विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन आज राजभवन का घेराव करेगी.

प्रशासन ने भाकियू के मार्च को रोकने के लिए जिले भर में कई जगह बैरिकेडिंग की है, इसके बावजूद शुक्रवार रात तक किसानों के करीब तीन सौ ट्रैक्टर सुल्तानपुर रोड पर कासिमपुर बिरहुआ गांव पहुंच गए हैं, भाकियू कार्यकर्ता दोपहर को राजभवन के घेराव के लिए चलेंगे.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

दिल्ली बार्डर पर किसान आंदोलन की अगुवाई कर रही संयुक्त किसान संघर्ष समिति ने 23 जनवरी को राजभवन घेराव और 26 जनवरी को दिल्ली व जिलों में ट्रैक्टर परेड का आह्वान किया.

अवध व पूर्वांचल के जिलों के कार्यकर्ता शनिवार को राजभवन का घेराव करेंगे, भाकियू के मंडल अध्यक्ष हरिनाम सिंह वर्मा ने बताया कि सभी जिलों में किसानों को लखनऊ आने से रोका जा रहा है, किसानों को नोटिस दिए जा रहे हैं.

अलग-अलग स्थानों पर पुलिस ने किसानों के ढाई-तीन सौ ट्रैक्टर रोक रखे हैं, उन्होंने बताया कि शनिवार रात तक 300 ट्रैक्टर सुल्तानपुर रोड पर गोसाईंगज के निकट कासिमपुर बिरहुआ गांव पहुंच गए हैं, ट्रैक्टर वहीं खड़ी कर दिए गए हैं.

ट्रैक्टर आ जाएंगे, भाकियू के प्रवक्ता आलोक वर्मा ने बताया कि शनिवार को भाकियू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंह चौहान के नेतृत्व में हजारों ट्रैक्टरों से हजारों किसान गोसाईंगंज के कबीरपुर गांव से एक बजे राज्यपाल को ज्ञापन देने जाएंगे.

सीएम योगी ने किसानों के आंदोलन के मद्देनजर प्रदेश में कानून व्यवस्था सउनिश्चित रखे जाने के निर्देश दिए हैं.

उन्होंने शुक्रवार रात वीडीयो कान्फ्रेंसिंग कर सभी जिलों व दोनों कमिशनरेट के अफसरों को इसे लेकर स्थिति की जानकारी की और सुरक्षा प्रबंधों को सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए,  

सीएम ने कहा कि जिलों के पुलिस अफसर कृषि बिल के विरोध में दिल्ली की तरफ जाने वाले किसानों को समझा कर रोकने की कोशिश करें.

जिलों के कप्तानों के साथ साथ नोडल अफसरों को भी इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है, उन्होंने इसके साथ ही किसानों के राजभवन के घेराव के प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा के इंतजाम की समीक्षा की.

सीएम ने इसके साथ ही 26 जनवरी को किसानों के कार्यक्रम के साठ सुरक्षा के अन्य प्रबंधों को लेकर की जा रही तैयारियों के बारे में जानकारी ली, 

सीएम ने कहा कि कहा कि किसानों से वार्ता कर उन्हें समझाया जाए और कहीं किसानों के साथ बदसलूकी न हो, साथ ही शरारती तत्वों पर भी नजर रखी जाए, खासकर लखनऊ में शनिवार को पुख्ता सुरक्षा-व्यवस्था रहे.

सीएम ने गणतंत्र दिवस की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर भी पूरी मुस्तैदी बरते जाने का निर्देश दिया, कहा कि सभी जगह सघन चेकिंग कराई जाए और संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here