नई दिल्ली: क्या राजस्थान में फिर गहलोत सरकार को गिराने की साज़िश रची जा रही है? शुक्रवार रात को कांग्रेस के 24 विधायकों ने विपक्षी दल बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह सरकार को अस्थिर करने की साज़िश रच रही है, इसे लेकर सीएम गहलोत भी शनिवार को मीडिया से बात करेंगे,
कांग्रेस विधायकों ने कहा है कि उनके पास इस बात की पुख़्ता सूचना है कि बीजेपी के शीर्ष नेता सरकार को गिराने की साज़िश में शामिल हैं और विधायकों को लालच देकर उन्हें गुमराह करने की कोशिश की जा रही है, कांग्रेस विधायकों ने कहा कि पिछले महीने हुए राज्यसभा चुनाव के दौरान भी बीजेपी ने ऐसी कोशिश की थी लेकिन वह सफल नहीं हो सकी थी,
विधानसभा में कांग्रेस के चीफ़ व्हिप महेश जोशी ने शनिवार को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रमुख को शिकायत दी है और कहा है कि बीजेपी महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और गुजरात की तरह राजस्थान में भी विधायकों की ख़रीद-फरोख़्त करने की कोशिश कर रही है, उन्होंने कहा है कि बीजेपी कांग्रेस द्वारा कराई जा रही जांच के कारण डरी हुई है, इस मामले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप एसओजी और राजस्थान पुलिस ने शनिवार को एफ़आईआर भी दर्ज की है,
जोशी ने शिकायत में लिखा है कि गहलोत सरकार को समर्थन दे रहे कांग्रेस के और निर्दलीय विधायकों को बीजेपी पैसे का लालच देने की कोशिश कर रही है, इसे लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने पलटवार किया है और कहा है कि कांग्रेस कोरोना संकट से निपटने में असफल हुई है और इससे ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के आरोप लगा रही है,
सीएम गहलोत ने पिछले महीने कहा था कि उनकी सरकार को गिराने के लिए बीजेपी की ओर से कांग्रेस विधायकों को करोड़ों-अरबों रुपये का ऑफ़र दिया जा रहा है, गहलोत ने कहा था कि सरकार गिराने का जो खेल मध्य प्रदेश में खेला गया, वही राजस्थान में भी खेला जा रहा है, विधानसभा की 200 सीटें हैं, कांग्रेस के पास 107 विधायक हैं, इन 107 में से 6 विधायक बीएसपी के भी हैं, ये सभी विधायक पाला बदल कर पिछले साल कांग्रेस में शामिल हुए थे, कांग्रेस के पास 12 निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन है, बीजेपी के पास 72 विधायक हैं और उसे छोटी पार्टियों और निर्दलीय मिलाकर 6 विधायकों का समर्थन हासिल है