नई दिल्ली: सीएम गहलोत ने पायलट पर तीखा हमला किया है, गहलोत ने कहा कि पायलट ने कांग्रेस की पीठ में छुरा घोंपने का काम किया है, उन्हें काफी कम उम्र में बहुत कुछ मिल गया था, सीएम ने कहा कि उन्हें पता था कि पायलट नाकारा थे,  सीएम की ओर से पायलट पर निशाना साधा जा चुका है, गहलोत ने कहा कि हमने कभी पायलट पर सवाल नहीं किया, सात साल के अंदर एक राजस्थान ही ऐसा राज्य है जहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को बदलने की मांग नहीं की गई, हम जानते थे कि वो निकम्मे थे, नाकारा थे लेकिन मैं यहां बैंगन बेचने नहीं आया हूं, सीएम बनकर आया हूं, हम नहीं चाहते हैं कि उनके खिलाफ कोई कुछ बोले, सभी ने उनको सम्मान दिया है,

पायलट पर सीएम गहलोत ने आरोप लगाया कि ये जो खेल अभी हुआ है, वो दस मार्च को होना था, 10 मार्च को मानेसर गाड़ी रवाना हुई थी, लेकिन तब हमने उस मामले को सभी के सामने लाए, गहलोत ने कहा कि वो कांग्रेस का अध्यक्ष बनना चाहते थे, बड़े-बड़े कॉरपोरेट उनकी फंडिंग कर रहे हैं, बीजेपी की ओर से फंडिंग की जा रही है,

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

लेकिन हमने सारी साजिश फेल कर दी, सीएम ने कहा कि आज देश में गुंडागर्दी हो रही है, मनमर्जी के हिसाब से छापे मारे जा रहे हैं, मुझे दो दिन पहले ही पता लग गया था कि मेरे करीबियों के छापे पड़ेंगे, गहलोत ने दावा किया कि पायलट के समर्थन में जितने वकील केस लड़ रहे हैं, सभी महंगी फीस वाले हैं तो उनका पैसा कहां से आ रहा है, क्या पायलट सभी पैसा दे रहे हैं? पायलट पर निशाना साधते हुए गहलोत ने कहा कि पायलट साहब गाड़ी चलाकर खुद दिल्ली जाते थे, छुपकर जाते थे, हमने सचिन पायलट की साजिश का पर्दाफाश किया, बीजेपी इसके पीछे खेल रही है, जो विधायक हमारे यहां पर रुके हैं, उनको कोई छूट नहीं है, लेकिन मानेसर में विधायकों के मोबाइल छीन लिए गए हैं, विधायक रो रहे हैं,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here