नई दिल्ली : आज राजस्थान नगर निकायों के चेयरपर्सन के चुनावों के परिणाम आ चुके हैं, जिनमें कांग्रेस ने एकतरफा क्लीन स्वीप किया है जबकि बीजेपी को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है.

कुल 54 सीटों में से 12 जिलों की 50 सीटों पर परिणाम घोषित किए जा चुके हैं, इन 50 सीटों में से 36 सीटें कांग्रेस को मिली हैं जबकि मात्र 12 सीटें ही बीजेपी को मिल पाई हैं, इनमें से 2 सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों के हिस्से आई हैं.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

इन 50 निकाय सीटों में 7 नगर परिषद और 43 नगरपालिका की सीटें हैं, नगर परिषद की 7 सीटों में से 5 सीटें कांग्रेस ने जीती हैं जबकि बीजेपी केवल 1 सीट ही जीत पाई है जबकि 1 सीट निर्दलीय उम्मीदवार के हिस्स्से आई है.

जिन 50 सीटों के परिणाम अभी तक आए हैं उनमें 28 पर पुरुष उम्मीदवार और 22 पर महिला उम्मीदवार जीती हैं, नगर निकाय के चुनावों को राजस्थान विधानसभा की परीक्षा के रूप में देखा जा रहा है, जिसमें कि कांग्रेस को इकतरफा जीत मिली है.

चुनाव परिणामों से बीजेपी भी कम खुश नहीं है, राजस्थान राज्य प्रभारी अरुण सिंह का कहना है कि कांग्रेस के कुशासन से जनता परेशान है और अगर राजस्थान में आज चुनाव हो जाएं तो बीजेपी तीन चौथाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगी,

अरुण सिंह ने ये भी कहा कि पंचायती राज चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत की दिल्ली तक चर्चा है और बीजेपी की जीत की राष्ट्रीय नेतृत्व भी प्रशंसा कर रहा है. ‘

अरुण सिंह ने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से परिवारवाद की पार्टी है, वर्तमान में सोनिया गांधी हैं, पहले राहुल गांधी थे, फिर सोनिया गांधी आ गईं और अब फिर राहुल गांधी आ जायेंगे, दूसरी तरफ बीजेपी एक ऐसी पार्टी है, जो राष्ट्रवाद की विचारधारा को लेकर कार्य करती है.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here