नई दिल्ली : राजस्थान की राजनीति में उठापटक का खेल जारी है, शुक्रवार को हाई कोर्ट का फैसला आना है, इससे पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने बड़ा बयान दिया है, पूनिया का कहना है कि अगर राज्य में परिस्थितियां बनती हैं, तो पायलट भी राजस्थान के सीएम बन सकते हैं.

सतीश पूनिया बोले कि न पायलट सीएम बनने के लिए ही बगावत किए हैं और देश में ऐसा इतिहास रहा है कि जिनके पास कम विधायक रहे हैं, वह भी मुख्यमंत्री बने हैं, जब पूनिया से उन परिस्थितियों के बारे में सवाल हुआ तो उन्होंने कहा कि कई बार ऐसे समीकरण बनते हैं, जब छोटे दल के लोग मुख्यमंत्री बनते हैं, हालांकि, बीजेपी ने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है क्योंकि अभी तक राजस्थान में राजनीतिक हालात स्पष्ट नहीं है.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने अंतर्विरोध की वजह से खत्म हो रही है, जहां पर पायलट जैसे नेता को पार्टी छोड़नी पड़ रही है, कांग्रेस का इतिहास रहा है कि हाथ से निकल के नेता अपने आप को स्थापित किए हैं, सीएम गहलोत के विधानसभा सत्र बुलाए जाने के सवाल पर पूनिया ने कहा कि जब मामला कोर्ट में है, तब विधानसभा का सत्र नहीं बुलाया जा सकता है क्योंकि दो संवैधानिक संस्थाएं आपस में अपने अधिकार को लेकर नहीं टकरा सकती हैं.

बीजेपी नेता ने कहा कि सरकार को हाई कोर्ट के फैसले और सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए और उसके बाद ही सदन की बैठक बुलानी चाहिए, गौरतलब है कि कांग्रेस की ओर से लगातार आरोप लगाया जा रहा है कि पायलट और बीजेपी मिलकर गहलोत सरकार को गिराना चाहते हैं, दूसरी ओर पायलट की ओर से कहा जा रहा है कि वह अभी भी कांग्रेस पार्टी में हैं और पार्टी के अंदर रहकर ही अपनी लड़ाई लड़ेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here