नई दिल्ली/राजस्थान : राजस्थान में सियासी संकट के बीच बयानों का दौर लगातार जारी है, कांग्रेस और भाजपा की ओर से एक-दूसरे पर हमलों का सिलसिला तेज हो गया है, सियासी उठापटक के बीच आज वसुंधरा राजे ने भी चुप्पी तोड़ी है, वहीं, आज अदालत ने ऑडियो टेप कांड में आरोपी संजय जैन को 4 दिन की हिरासत में भेज दिया,  

विधायक राजकुमार राउत ने कहा कि हमने पहले फैसला किया था कि किसी पार्टी को समर्थन नहीं देंगे, इसे लेकर विप भी जारी किया गया था, हमने सरकार को कुछ शर्तों के साथ समर्थन दिया था, लेकिन पहले उन्होंने इसमें कुछ ढिलाई बरती थी, अब सीएम हमारी मांगों को पूरा करने के लिए सहमत हो गए हैं, अब हम सीएम और सरकार के साथ खड़े हैं, 

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

बीटीपी के दोनों माननीय विधायकों ने भाजपा के धनबल की राजनीति को नकार के राजस्थान में चुनी हुई लोकतान्त्रिक सरकार के साथ अपने क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देने का फैसला लिया है, जिसके लिए मैं दोनों माननीय सदस्यों के साथ बीटीपी पार्टी के प्रदेश नेतृत्व को बहुत बहुत बधाई एवं धन्यवाद देता हूं,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here