Header advertisement

राम मंदिर भूमि पूजन : अयोध्या के लिए रवाना हुए PM मोदी

नई दिल्ली: पीएम मोदी अयोध्या के लिए रवाना हो चुके हैं, पीएम ने दिल्ली स्थित पालम एयरपोर्ट से वायुसेना के विशेष विमान से लखनऊ के लिए उड़ान भरी है, पीएम मोदी का विशेष विमान लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंड करेगा, इसके बाद लखनऊ से हैलिकॉप्टर के जरिए अयोध्या जाएंगे, अयोध्या में आज 12 बजकर 40 मिनट पर मोदी राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे, खबर है कि खराब मौसम के चलते मोदी का हेलीकॉप्टर लखनऊ से अयोध्या नहीं गया तो पीएम मोदी सड़क मार्ग से जाएंगे.

राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के अनुसार विश्व हिंदू परिषद के दिवंगत नेता अशोक सिंघल के भतीजे सलिल सिंघल कार्यक्रम में ‘यजमान’ होंगे, रामजन्म भूमि की नींव का शुभ मुहूर्त केवल 32 सेंकेंड का है, इस दौरान काशी और अयोध्या के 21 पुजारी पूजा संपन्न काराएंगे, राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के ट्रस्टी स्वामी परमानंद ने बताया कि फिलहाल जैसे ही भूमि पूजन का कार्यक्रम पूरा होगा उसके बाद से ही जल्द से जल्द मंदिर निर्माण को लेकर काम शुरू हो जाएगा, इसी के मद्देनजर ट्रस्ट ने मंदिर निर्माण करने वाली कंपनी को मंदिर निर्माण पूरा करने के लिए अगले 32 महीने का वक्त दिया है यानी अब से 2 साल 8 महीने बाद राम मंदिर का निर्माण पूरा हो सकता है.

रिपोर्ट सोर्स, पीटीआई

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *