Header advertisement

रवीश का लेख : लोग मरते रहें लेकिन प्रधानमंत्री को महान बनाने का पी आर नहीं बंद होना चाहिए

युद्ध जनता लड़ रही है लेकिन योद्धा वो हैं जो कमरे में बैठ कर कुछ करते नज़र आ रहे हैं। जब पिछले पंद्रह दिनों से देश के कई हिस्सों से लोगों के तड़प कर मरने की खबरें आती रहीं , प्रधानमंत्री मोदी चुनावों में व्यस्त रहे।

लोग अपनों की लाश लेकर श्मशान के बाहर घंटों इंतज़ार कर रहे हैं लेकिन योद्धा नरेंद्र मोदी हैं। है न कमाल। एक दिन जनाब बग़ैर अपनी छवि की चिन्ता किए नहीं रह सकते हैं। हर काम दिखावे के लिए हो गया।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन का आज का ट्विट देखिए। लिख रहे हैं प्रधानमंत्री एक योद्धा की तरह लड़ रहे हैं। यह ट्वीट उन लोगों का अपमान है जो अपनों को सिलेंडर दिलाने और भर्ती कराने के लिए योद्धा की तरह लड़ते रहे और सरकार सोती रही।

प्रोपेगैंडा के झाँसे में ही दिन भर रहने के कारण आज भारत की यह हालत हो गई है। लोग कीड़े मकोड़े की तरह मर जाएँ लेकिन मोदी जी महान ही रहेंगे। मैदान में भले नज़र न आएँ लेकिन योद्धा रहेंगे।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *