नई दिल्ली : दिल्ली में राष्ट्रीय स्मारक लाल किले को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने के आदेश आए हैं, राष्ट्रीय पुरातत्व विभाग की ओर से सोमवार को जारी एक आदेश में कहा गया है कि लाल किले को अनिश्चितकाल के लिए आम जनता और सामान्य आगंतुकों के लिए बंद किया जा रहा है.

आदेश की एक प्रति सामने आई है, जिसके हिसाब से बंद करने का कारण बर्ड फ्लू यानी एवियन इंफ्लूएंज़ा है.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

आदेश को आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के डीजी की ओर से मंजूरी मिली है और इसपर डायरेक्टर मॉनूमेंट-2, अरविन मंजुल के हस्ताक्षर हैं.

इस आदेश में कहा गया है कि आपदा प्रबंधन समिति की ओर से मिले एक ऑर्डर के तहत लाल किले को अगले आदेश तक के लिए बंद किया जा रहा है.

यह फैसला लाल किला इलाके में बर्ड फ्लू के प्रसार को रोकने के लिए किया जा रहा है क्योंकि इस इलाके की पहचान संक्रमित क्षेत्र के तौर पर की गई है.

बता दें कि दिल्ली में बर्ड फ्लू की समस्या लगातार जारी है, जनवरी महीने में दो हफ्तों के भीतर 1200 से ज्यादा पक्षियों के मरने की जानकारी थी.

ऐसा मानकर चला जा रहा है कि इन सभी की मौत बर्ड फ्लू से नहीं हुई है, हालांकि, बर्ड फ्लू की समस्या फिर भी बनी हुई है, कई जगहों से इकट्ठा हुए नमूनों में फ्लू मिला है.

खास बात यह है कि लाल किले को बर्ड फ्लू के चलते कुछ दिन पहले बंद भी किया गया था, जनवरी में लाल किले में मृत मिले कौओं में से एक के नमूने में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद परिसर को 21 से 26 जनवरी तक दर्शकों के लिए बंद कर दिया गया था.

10 जनवरी को भी यहां परिसर में करीब 15 कौवे मृत मिले थे, लाल किले को फिलहाल एवियन इंफ्लूएंज़ा से संक्रमित इलाका घोषित किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here