नोएडा (यूपी) : गणतंत्र दिवस के मौके पर  दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था सख्त की जा रही है, वहीं, दिल्ली से सटे नोएडा में भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अहम फैसला लिया गया है.

गणतंत्र दिवस को देखते हुए नोएडा में 31 जनवरी तक धारा 144 लागू की गई है, नोएडा पुलिस ने कहा कि गणतंत्र दिवस के मद्देनजर 31 जनवरी तक नोएडा में धारा 144 लगाई गई है, लोगों को बिना इजाजत किसी भी तरह का जुलूस या प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं होगी.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

अतिरिक्त डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि लोगों को निजी ड्रोन उड़ाना, सार्वजनिक स्थल पर ड्रिंक करना, ट्रैफिक जाम और हथियार रखने की भी अनुमति नहीं होगी, इसके अलावा पुलिस ने शादी या अन्य समारोह पर हर्ष फायरिंग पर भी पाबंदी लगाई है.

पुलिस ने ये भी कहा कि ऐसे ऑडियो या वीडियो भी ना चलाए जाएं जिससे तनाव की स्थिति पैदा हो, साथ ही किसी को भी बिना इजाजत के भूख हड़ताल भी करने नहीं दिया जाएगा.

इसके अलावा कोई भी सड़क पर डंडा, रॉड या हथियार लेकर नहीं घूम सकता है, सिर्फ दिव्यांग को डंडा रखने की इजाजत होगी, धारा 144 का उल्लंघन करने वाले शख्स पर धारा 188 के तहत मुकदमा चलाया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here