Header advertisement

सहारनपुर: मौलाना डॉ. अब्दुल मलिक मुग़ीसी ने की पुलिस कप्तान दिनेश कुमार प्रभु से मुलाकात

गुड्डू त्यागी


सहारनपुर जिले के पुलिस कप्तान, दिनेश कुमार प्रभु के स्थानांतरण के मद्देनजर, मौलाना डॉ. अब्दुल मलिक मुग़ीसी, ज़िलाध्यक्ष ऑल इंडिया मिल्ली कॉंसिल, सहारनपुर ने उनके आवास पर मुलाकात की, दिनेश कुमार प्रभु लगभग ढाई साल से सहारनपुर जिले में पुलिस कप्तान रहे हैं। उनकी तैनाती के दौरान, जिले में शांति का माहौल बना रहा और वह सभी के लिए प्रिय साबित हुए, उन्होंने गंगा-जमुनी तहज़ीब के उदाहरण से सहारनपुर को विकसित करने में मदद की, इस दौरान सहारनपुर जिले को विभिन्न और जटिल समस्याओं का भी सामना करना पड़ा, लेकिन वह एक मजबूत पुलिस कप्तान साबित हुए।


इसी तरह के एक एसपी देहात विद्या सागर मिश्रा का भी लंबे समय के बाद तबादला किया गया। दोनों सज्जनों को उनके कार्यालय में विदाई दी गई। ऑल इंडिया मिल्ली कॉंसिल सहारनपुर द्वारा उनकी सेवाओं के सम्मान में मानद प्रमाण पत्र और मोमेंटो भेंट किए गए। मौलाना डॉ. अब्दुल मलिक मुग़ीसी ने अपने हाथों से प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया और उनकी सेवाओं की सराहना की मौलाना ने कहा कि सहारनपुर जिले के लोग आपकी सेवाओं को हमेशा याद रखेंगे, ख़ासकर आपके कर्तव्य के दौरान पूरे जिले को जो सद्भाव मिला है, वह एक यादगार पल है।


अल्लाह आपको और तरक्की दे और इसी तरह आप मानवता की सेवा करते रहें। प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता हाजी ओसफ गुड्डू ने भी इस अवसर पर पुलिस कप्तान को सम्मान पत्र प्रदान किया। इस मौके पर आफ़ाक़ टीपू, साक़िब मिर्ज़ा, हैदर रऊफ़ आदि लोग मौजूद रहे।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *