नई दिल्ली : प. बंगाल चुनाव से पहले एक बार फिर सीएए कानून पर बहस शुरू हो गई है, चुनाव से पहले बीजेपी के कई नेताओं ने सीएए की बात छेड़कर राजनीतिक सरगर्मी तेज कर दी है.

अमित शाह ने खुद स्पष्ट कर दिया है कि प्रदेश में सीएए कब लागू किया जाएगा.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

अमित शाह से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार ने सवाल किया कि बंगाल में सीएए कब लागू किया जाएगा? इसके जवाब में अमित शाह ने कहा सीएए के नियम बनने अभी बाकी हैं.

कोवि-19 महामारी के कारण कई काम पूरी तरह से रुक गए हैं, कोरोना वैक्सीन आने के बाद ही सीएए को लेकर कोई विचार किया जा सकता है, सीएए से जुड़ी हर जानकारी आगे दी जाएगी.

अमित शाह ने ममता सरकार पर जमकर हमला बोला, उन्होंने बीरभूम और बोलपुर में रोड शो भी किया, रोड शो के दौरान उमड़ी भीड़ को देखकर उन्होंने कहा कि इतनी भीड़ उन्होंने कभी नहीं देखी है, जनता अब बदलाव चाहती है.

 उन्होंने कहा ​टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम ममता को यहां की 10 करोड़ जनता की चिंता नहीं है, उन्हें तो बस अपने भतीजे की चिंता है.

शाह ने कहा कि ममता दीदी कहती हैं कि भाजपा दूसरे लोगों के लोगों को ले जाती है, मैं उन्हें कांग्रेस में अपने दिनों की याद दिलाना चाहता हूं, जब बंगाल के लोग बंगाल की स्थिति को बदलने के लिए बीजेपी के साथ आ रहे हैं.

तो वह चिंतित क्यों है? अमित शाह ने कहा कि आपने बंगाल के 3 दशक कांग्रेस को दिए, 27 साल कम्यूनिस्टों को दिए, 10 साल ममता दीदी को दिया, अब आप 5 साल बीजेपी को दीजिए, हम आपके लिए सोनार बांग्ला बनाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here