नई दिल्ली : एक्टर सलमान खान ने बीते शनिवार को अपने बॉडीगार्ड जग्गी का बर्थडे सेलिब्रेट किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, सलमान कुछ ऐसा करते दिख रहे हैं, जिसे देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी.

दरअसल, बॉडीगार्ड केक काटकर सबसे पहले सलमान की ओर केक बढ़ाते हैं, जिस पर सलमान केक खाने के लिए झुकते तो हैं, लेकिन खाए बिना ही पीछे हट जाते हैं.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

सलमान यह भी कहते हैं कि केक बहुत अच्छा है, सलमान जैसे ही ऐसा करते हैं, हर कोई जोरों से हंसने लगता है, खुद जग्गी भी यह देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पाए, सलमान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सलमान खान का यह वीडियो उनकी फिल्म ‘अंतिम’ के सेट से है, सलमान इन दिनों इस फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं, फिल्म में सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा लीड रोल में हैं, आयुष शर्मा ने भी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था.

जिसमें वह नए लुक में नजर आए थे, वीडियो में आयुष पगड़ी पहने नजर आए थे, फिल्म में आयुष सिख कॉप की भूमिका में दिखाई देंगे, वहीं इन दिनों सलमान खान अपनी फिल्म ‘राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ को लेकर सुर्खियों में थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here