Header advertisement

बोले संजय जायसवाल- ‘ओवैसी के साथ होते तो सीमांचल में नहीं हारता NDA’

पटना (बिहार) : CM नीतीश कुमार द्वारा ये कहे जाने के बाद कि BJP से कोई प्रस्ताव नहीं मिला है पर BJP प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने प्रतिक्रिया जाहिर की है.

जायसवाल ने कहा है कि BJP अपने तरीके से काम करती है और मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर जल्द ही कोई फैसला लिया जाएगा.

जायसवाल ने कहा कि पार्टी के इस फैसले से सभी को अवगत कराया जाएगा, CM ममता के आरोपों पर संजय जायसवाल ने कहा कि अगर BJP की ओवैसी के साथ साठगांठ होती तो सीमांचल में एनडीए को तीन सीटों का नुकसान नहीं उठाना पड़ता.

जायसवाल ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल में BJP की सरकार बननी तय है.

कैबिनेट द्वारा 20 लाख रोजगार देने समेत कई फैसलों को जायसवाल ने बिहार की जनता के हित में बताया और कहा कि एनडीए में शामिल सभी घटक दलों के चुनावी संकल्प का यह मूर्त रूप है.

तेजस्वी यादव द्वारा ट्वीट के माध्यम से भाजपा नेताओं पर किए गए हमले पर BJP प्रत्याशी अध्यक्ष ने पलटवार करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव बिहार में रहने की बजाए दिल्ली और ट्विटर पर ज्यादा रहते हैं.

मालूम हो कि बिहार में कैबिनेट के विस्तार की सुगबुगाहट के बीच मंगलवार को CM नीतीश कुमार ने बयान देते हुए कहा था कि इस मसले को लेकर BJP की तरफ से कोई प्रस्ताव नहीं आया है.

बिहार में अब कैबिनेट के विस्तार की संभावना 14 जनवरी के बाद होने की संभावना जताई जा रही है.

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *