नई दिल्ली : अजमेर शरीफ स्थित विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर आयोजित सालाना उर्स के मुकद्दस मौके पर आम आदमी पार्टी की ओर से भी ख्वाजा की शान में खिराज-ए-अकीदत पेश की जाएगी।

मुल्क के अमन-चैन और सलामती की ख्वाहिश के साथ गुरुवार को दरगाह शरीफ पर चादरपोशी के लिए ‘आप’ की ओर से एक चादर अजमेर भेजी गई।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

राज्यसभा सांसद संजय सिंह एवं तिमारपुर के विधायक दिलीप पाण्डेय ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के मुकद्दस उर्स के लिए दिल्ली सरकार की उर्स कमेटी के चैयरमेन इस्माइली के माध्यम से चादर रवाना करते हुए सभी जायरीन को उर्स की मुबारकबाद दी।

दोनों नेताओं ने बताया कि दिल्ली उर्स कमेटी के चेयरमैन के माध्यम से आम आदमी पार्टी की ओर से यह चादर हजरत ख्वाजा गरीब नवाज के 809वें उर्स पर उनके दरगाह पर चढ़ाई जाएगी।

हजरत ख्वाजा गरीब नवाज के लिए चादर भेंट करते हुए राज्यसभा सांसद संजय सिंह और विधायक दिलीप पाण्डेय ने देश में अमन-चैन और सबके अच्छे स्वास्थ्य एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here