नई दिल्ली : अजमेर शरीफ स्थित विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर आयोजित सालाना उर्स के मुकद्दस मौके पर आम आदमी पार्टी की ओर से भी ख्वाजा की शान में खिराज-ए-अकीदत पेश की जाएगी।
मुल्क के अमन-चैन और सलामती की ख्वाहिश के साथ गुरुवार को दरगाह शरीफ पर चादरपोशी के लिए ‘आप’ की ओर से एक चादर अजमेर भेजी गई।
राज्यसभा सांसद संजय सिंह एवं तिमारपुर के विधायक दिलीप पाण्डेय ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के मुकद्दस उर्स के लिए दिल्ली सरकार की उर्स कमेटी के चैयरमेन इस्माइली के माध्यम से चादर रवाना करते हुए सभी जायरीन को उर्स की मुबारकबाद दी।
दोनों नेताओं ने बताया कि दिल्ली उर्स कमेटी के चेयरमैन के माध्यम से आम आदमी पार्टी की ओर से यह चादर हजरत ख्वाजा गरीब नवाज के 809वें उर्स पर उनके दरगाह पर चढ़ाई जाएगी।
हजरत ख्वाजा गरीब नवाज के लिए चादर भेंट करते हुए राज्यसभा सांसद संजय सिंह और विधायक दिलीप पाण्डेय ने देश में अमन-चैन और सबके अच्छे स्वास्थ्य एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।