नई दिल्ली : कांग्रेस की वरिष्ठ नेता विजयशांति जल्द BJP में शामिल हो सकती हैं, विजयशांति करीबी सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी, विजयशांति बीते कुछ महीनों से राज्य में कांग्रेस की गतिविधियों और कार्यक्रमों में सक्रिय नहीं हैं.
अगर विजयशांति BJP में शामिल होती हैं तो वह दक्षिण भारत में भगवा दल में शामिल होने वाली दूसरी मशहूर अभिनेत्री होंगी, इससे पहले तमिलनाडु में अभिनेत्री खुशबू ने कांग्रेस छोड़ BJP का दामन थाम लिया था.
विजयशांति का BJP में शामिल होना एक तरह से घर वापसी की तरह होगा और इससे भगवा दल को मजबूती मिलेगी, जो ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव की तैयारी में जुटी हुई है, यह चुनाव एक दिसंबर को होगा.
विजयशांति ने अपना राजनीतिक सफर BJP के साथ शुरू किया था और बाद में TRS में शामिल हो गई थीं, इसके बाद वह तेलंगाना राज्य के गठन से पहले 2014 में कांग्रेस में आ गई थीं.
कांग्रेस में उनके साथ किए जा रहे सलूक से खुश नहीं हैं, वह जल्द दिल्ली के लिए रवाना हो सकती हैं और अमित शाह जैसे वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में BJP में शामिल हो सकती हैं.
डीके अरुणा ने कहा कि विजयशांति जल्द BJP में शामिल होंगी तथा और कई अन्य भी पार्टी में शामिल होने की कतार में हैं.
बता दें हैदराबाद नगर निगम के चुनावों के लिए नामांकन की प्रक्रिया 18 नवंबर से शुरू होकर 20 नवंबर तक पूरी हो गई है और इनकी जांच 21 नवंबर को हो चुकी है.
उम्मीदवारों के पास नाम वापस लेने के लिए 24 नवंबर तक का समय है, जीएचएमसी के लिए मतदान 1 दिसंबर को होगा, अगर ज़रूरत हुई तो पुनर्मतदान 3 दिसंबर को होगा, वोटों की गिनती 4 दिसंबर को होगी और उसी दिन परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.
No Comments: