शमशाद रज़ा अंसारी
कानपुर में पुलिस दल पर हुये हमले की ख़बर सुनकर पुलिस अभी सकते में ही थी कि दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पिता-पुत्री के डबल मर्डर की सूचना मिलने से जनपद पुलिस में हड़कम्प मच गया। आनन फ़ानन में आला अधिकारी घटनास्थल पर पँहुचे। दोहरे हत्याकांड से इलाके में दहशत फैल गई है।
घटना साहिबाबाद के शहीद नगर इलाके के कल्लन चौक के पास की है। यहां अज्ञात बदमाशों ने पिता अब्दुल्लाह (38) और पुत्री अफ़्सा (08) की गला रेत कर हत्या कर दी। शुक्रवार सुबह दोहरे हत्या कांड का पता चला। घटना की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद इलाके की शहीद नगर कॉलोनी में शुक्रवार की सुबह अचानक उस वक्त अफरातफरी का माहौल हो गया। जब स्थानीय लोगों ने द्वारा वहां पर रहने वाले एक पिता और पुत्री की गला रेतकर हत्या होने की खबर सुनी। जैसे ही लोगों को इसकी जानकारी मिली तो लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई ,और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना साहिबाबाद इलाके की शहीद नगर कॉलोनी में रहने वाला 38 वर्षीय अब्दुल्लाह मूल रूप से जनपद बुलंदशहर के गांव जलालपुर का रहने वाला था। वह पिछले करीब 7 साल से यहीं पर किराए के मकान में अपनी पत्नी, तीन बेटी और एक बेटे के साथ रह रहा था। फिलहाल घर पर वह ख़ुद और उसकी करीब 8 साल की लड़की मौजूद थे। जिनकी हत्या बदमाशों के द्वारा की गई है और इनकी लाश आज उनके ही घर में बरामद हुई।पड़ोसियों ने बताया कि अब्दुल्लाह का किसी से कोई विवाद नहीं था। सबकी ज़बान पर सिर्फ यही बात है कि पिता-पुत्री को किसने और क्यों मारा है। मामले की जानकारी देते हुए
गाजियाबाद के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को मिली थी। जिसकी सूचना के बाद वह खुद मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि घर के अंदर अब्दुल्लाह नाम के एक शख्स और उनकी पुत्री का शव पुलिस को बरामद हुआ। दोनों के गले पर धारदार हथियार के निशान थे। शुरुआती जांच में अभी दोहरे हत्याकांड की वजह स्पष्ट नही हो सकी है। फिलहाल दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और इस पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है।