Header advertisement

जामिया मिलिया इस्लामिया में सत्रहवीं इंटर सर्विसेज वॉलीबॉल चैंपियनशिप का समापन

नई दिल्ली : जामिया मिलिया इस्लामिया भोपाल ग्राउंड में 17 वीं इंटर सर्विसेज वॉलीबॉल चैंपियनशिप कल संपन्न हुई। यह चैंपियनशिप नेवी स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड द्वारा आयोजित की गई थी। 

चैंपियनशिप में मुख्य अतिथि के रूप में वाइस एडमिरल एसएन घोरमारे (AVSM, NM), पर्सनल सर्विसेज के कंट्रोलर मुख्य गैस के रूप में पहुंचे।  इस अवसर पर, उन्होंने विजेता टीम इंडियन नेवी को बधाई दी और अन्य तीन टीमों को भी प्रोत्साहित किया। 

इस अवसर पर, उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया की कुलपति, प्रो नजमा अख्तर को धन्यवाद दिया और कहा कि इससे तीनों सेनाओं और जामिया मिलिया इस्लामिया के बीच संबंध मजबूत हुए हैं और हम जामिया मिलिया इस्लामिया के खिलाड़ियों को  सेना में भर्ती  होने का मौका जरूर देंगे। इस चैम्पियनशिप में भारत की तीनों सेनाएँ भाग लेती हैं। 

ये इस प्रकार हैं आर्मी रेड, आर्मी ग्रीन, इंडियन एयर फोर्स और इंडियन नेवी। कल चैंपियनशिप के फाइनल मैच में, नेवी टीम ने आर्मी ग्रीन को सीधे सेटों में 3-0 से हराकर चैंपियनशिप जीती।  इस चैंपियनशिप में टीम की स्थिति इस प्रकार रही। इंडियन नेवी चैंपियन, आर्मी ग्रीन रनर-अप, इंडियन एयर फोर्स थर्ड और आर्मी रेड को चौथा स्थान प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर कैप्टन विजय कुमार ने जामिया मिलिया इस्लामिया की खेल सुविधाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि हम जामिया मिलिया इस्लामिया के खेल विभाग के आभारी हैं कि उन्होंने इस चैंपियनशिप को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया। 

इस अवसर पर, कोमडर, परेश सहानी, कमांडर मृदुल शाह, प्रो. मेहताब आलम, डी. एस. डब्ल्यू, जामिया मिलिया इस्लामिया, प्रो. खालिद मोईन, निदेशक शारीरिक शिक्षा, जामिया मिलिया इस्लामिया, कोच डॉक्टर मुहम्मद मोनिस, चौधरी हरिसुल हक सचिव जामिया स्कूल शिक्षक संघ  तथा उनके अलावा, तीनों सेनाओं के अधिकारी और सैनिक बड़ी संख्या में मौजूद थे।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *