नयी दिल्ली: शिव सेना के संजय राउत ने किसान आंदाेलन को बदनाम करने की कोशिशों की निंदा करते हुए शुक्रवार को कहा कि इन दिनों जो सच बोलता है और सच लिखता है, उसे देशद्रोही ठहराने को प्रयास किया जा रहा है। संजय राउत ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कटाक्ष करते हुए कहा,“ सच सुनने से मोक्ष प्राप्त होता है।” उन्होंने कहा कि किसानों के साथ जो किया जा रहा है, यह जो चल रहा है, वह शर्मनाक है। किसानों की एकजुटता में देशद्राेह है। पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान पूरे देश की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्हें देशद्रोही कहना ठीक नहीं है। यह कैसा अन्याय है।
उन्होंने कहा कि किसानों को रोकने के लिए कंटीली तारबंदी और कीलें ठोकी गयी हैं। यदि ऐसा देश की सीमा पर किया जाता तो चीन के सैनिक हमारी जमीन पर नहीं आ पाते। संजय राउत ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) नेता संजय सिंह, वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई, वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर, पत्रकार मन्जीत सिंह आदि पर देशद्रोह के मुकदमे ठोक दिये गये हैं। ऐसा किया जाना बेहद अनुचित है, माना कि प्रधानमंत्री को प्रचंड बहुमत मिला है लेकिन बहुमत अहंकार से नहीं चलाया जाता।
उन्होंने कहा, “ 26 जनवरी को लाल किले पर तिरंगे का अपमान करने वाले कौन हैं, दीप सिद्धू कौन है, किसका आदमी है। 200 से ज्यादा किसान जेल में बंद हैं। 100 से अधिक युवा लापता हैं।” शिव सेना नेता ने कहा कि लाल किले की घटना की निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए।